
भक्तम यंत्रों के साथ सजाई छवियां
श्रवणबेलगोला. भंडार बसदी में आदिनाथ की चतुर्मुख प्रतिमाओं एवं 48 जिन प्रतिमाओं को 48 भक्तामर यंत्रों के साथ सुसज्जित किया गया। श्रद्धालु एवं आचार्य वर्धमान सागर सहित 125 से भी अधिक साधु-संतों के सान्निध्य में आयोजित भक्तामर महामण्डल विधान में प्रत्येक श्लोक का पूजन, पूर्णाहुति के साथ किया जा रहा है।
प्रतिदिन अर्चना, भक्तामर के 48 श्लोकों के 48 अघ्र्य समर्पित किए जा रहे हैं। प्रत्येक श्लोक के एक-एक अक्षर के नाम का अघ्र्य भी श्रीफ ल के साथ समर्पित किया गया। आचार्य वर्धमान सागर ने प्रत्येक श्लोक की विवेचना की गई।
प्रत्येक श्लोक के मंत्र के उच्चारण के साथ जाप भी किए गए। प्रज्ञासागर मुनि द्वारा जप, अनुष्ठान किया गया। श्लोकों की विवेचना करते हुए आचार्य ने कहा कि भक्तामर स्तोत्र एकलौता ऐसा स्तोत्र है जिसके एक एक श्लोक में अनेकों रहस्य छुपे हुए है।
संतों ने किया विहार
मैसूरु. जैनाचार्य विजय रत्नसेन सूरीश्वर की निश्रा में संयम जीवन की तालीम के समान महामंगलकारी उपधान तप में आचार्य, साधु साध्वी भगवंतों ने महावीर भवन से बाजे-गाजे व संघ के साथ महावीर जिनालय, सिद्धलिंगपुरा के लिए मंगल विहार।
आराधना भवन में धर्मसभा में जैनाचार्य ने कहा कि जीवात्मा का संसार में से मोक्ष मात्र ज्ञान से या मात्र क्रिया से नहीं होता, दोनों के संयोग से ही होता है। क्रिया निरपेक्ष ज्ञान, सच्चा ज्ञान नहीं है और निरपेक्ष क्रिया भी सच्ची क्रिया नहीं है।
इस प्रकार से क्रिया और ज्ञान, जल और जल के स्वाद की तरह परस्पर एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। वैसे वास्तविक धर्म आराधना में ज्ञान और क्रिया भी अलग नहीं किए जा सकते। 18 अक्टूबर को आराधकों का मंगल प्रवेश होगा।
बच्चे सीख रहे सामायिक सूत्र
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, हनुमंतनगर के तत्वावधान में साध्वी सुप्रिया के सान्निध्य में चल रहे पांच दिवसीय धार्मिक बाल संस्कार शिक्षण शिविर के चौथे दिन सोमवार को बालक-बालिकाओं ने सामायिक सूत्र, प्रतिक्रमण, 25 बोल आदि का ज्ञानार्जन प्राप्त किया।
शिविर में शिक्षक संजय कुमार कचोलिया, रतनबाई गन्ना, माला बोहरा, श्वेता धारीवाल आदि बच्चों को धार्मिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। विविध प्रतियोगिताओं में शिविरार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। शिविर का समापन मंगलवार को होगा।
Published on:
16 Oct 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
