
सुधांशु मणि ने संभाला दपरे महाप्रबंधक का कार्यभार
बेंगलूरु. भारतीय रेल सेवा के अधिकारी सुधांशु मणि ने बुधवार को दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक पद का कार्यभार संभाला।इससे पहले मणि चेन्नई स्थित इंटग्रेल कोच फैक्ट्री में महाप्रबंधक थे। वे अपनी 38 वर्ष की सेवाओं में रेल पहिया कारखाना यलहंका में चीफ मैकेनिकल इंजीनियर, भारतीय दूतावास बर्लिन में सलाहकार, दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु रेल मंडल प्रबंधक, रिचर्स डिजाइंस एण्ड स्टैंडर्ड संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ के कार्यकारी निदेशक तथा लल्लागुडा कर्मशाला में मुख्य कर्मशाला प्रबंधक रह चुके हैं।
दपरे ने किया 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के प्रतिभागियों का सम्मान
केएसआर बेंगलूरु सिटी रेलवे स्टेशन पर हुआ समारोह
बेंगलूरु. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस के अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल की ओर से आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा : स्वच्छता पखवाड़े' का समापन केएसआर बेंगलूरु सिटी रेलवे स्टेशन पर समारोहपर्वूक हुआ। बेंगलूरु रेल मंडल प्रबंधक आरएस सक्सेना, मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक श्रीधर मूर्ति, एनवायरमेंट एण्ड हाउस कीपिंग मेनेजमेंट विंग प्रबंधक इम्तियाज अली, आशिफ हफीज, स्टेशन निदेशक संतोष हेगड़े व अन्य रेलवे अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह शुरू हुआ।
डीआरएम सक्सेना ने स्टेशन परिसर में महात्मा गांधी के बेंगलूरु यात्रा से संबंधित संस्मरणों पर तैयार की गई प्र्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और उसका अवलोकन किया। उन्होंने बटन दबाकर डिजिटल म्यूजियम का शुभारंभ किया, जिसमें महात्मा गांधी की यात्रा से जुड़ी जानकारियां चित्रों के समाहित है। इस मौके पर कलाकारों ने सांस्कृतिक लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। सक्सेना ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान हुए आयोजन पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया।
उन्होंने पखवाड़े में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों मीनाक्षी, रेणूका कुमारी, मास्टर गौरव कुमार, रोहित कुमार, लीलावती, नसरीन बानू, कूली वीरेंद्र डोडा, एमडी अकरम, अखिल कुमार, संजयकुमार सिंह, सुशीला अम्मा, एंटोनी अम्मा, वेंकटेश, प्रमोद, मयूर व बापू कॉलेज यशवंतपुर, मैक्स इंस्टीट्यूट (एमआइएमइ), सुराणा कॉलेज, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स, एनएसएस विंग, इको वॉच के अक्षय हेबलकर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को रेलमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस दौरान श्रमदान, प्रभातफेरी, जागरुकता कार्यक्रम, मंडल के सभी स्टेशनों, रेलगाडिय़ों में साफ-सफाई, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छ संवाद आदि आयोजन हुए। स्वच्छ आहार व स्वच्छ नीर के नमूने संग्रहित किए, जो जांच में सही पाए गए। उन्होंने कहा कि पखवाड़े में शुरू की गई स्वच्छता गतिविधियां वर्षपर्यन्त चलेंगी। स्वच्छता केवल पखवाड़े तक सीमित नहीं होकर हर रोज के लिए निरंतर है। सक्सेना ने आमयात्रियों से रेलवे स्टेशन, परिसर व रेलगाडिय़ों में स्वच्छता बनाए रखने व इसमें पूर्ण सहयोग देने की अपील की।
Published on:
04 Oct 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
