28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अकेले ही 23 पात्र का अभिनय करेंगी सुष्मिता मुखर्जी

'नारीबाई : एक स्त्री की यात्रा' का मंचन 9 को

2 min read
Google source verification
rangkarmi

अकेले ही 23 पात्र का अभिनय करेंगी सुष्मिता मुखर्जी

बेंगलूरु. बुंदेलखंड की बेडऩी समुदाय की एक महिला नारीबाई के जीवन के विविध आयामों का मंचन मंगलवार को 'रंग शंकर' प्रेक्षागृह में होने जा रहा है। जानी-मानी रंगकर्मी और फिल्म जगत की अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी सुनयना के रूप में नारीबाई का चरित्र प्रस्तुत करेंगी। इस नाटक की खास बात है कि 23 पात्रों की भूमिका अकेले सुष्मिता ही अदा करेंगी। एकल प्रस्तुतियों के लिहाज से यह देश का चर्चित नाटक है। 75 मिनट तक चलने वाले नाटक का आरंभ शाम 7:30 बजे से होगा। इस मौके पर यह आयोजन कम्युनिकेशन फॉर डेवलपमेंट एंड लर्निंग, बैंगलोर द्वारा किया जा रहा है।

---
साध्वी वीरकांता को 'प्रशांतमना सेवा शिरोमणि' अलंकरण

शांति जैन महिला मंडल तथा नवजाग्रति जैन बहु मंडल की सदस्याओं ने गीतिका पेश की

बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चामराजपेट के तत्वावधान में जैन स्थानक में युवाचार्य महेंद्र ऋषि का 52वां जन्मोत्सव व साध्वी वीरकांता का 52वां दीक्षा दीक्षा उत्सव मनाया गया। साध्वी हीतिका ने स्तवन के माध्यम से साध्वी वीरकांता के प्रति मंगल भावना व्यक्त की। साध्वी वीना व साध्वी अर्पिता ने अपनी गुरु के जीवन प्रसंगों का स्मरण किया। शांति जैन महिला मंडल तथा नवजाग्रति जैन बहु मंडल की सदस्याओं ने गीतिका पेश की। महावीरचंद गुलेच्छा ने भजन के माध्यम से साध्वी का अभिनंदन किया।

चामराजपेट संघ व सकल जैन समाज की ओर से साध्वी के 52वें दीक्षा दीक्षा प्रसंग पर 'प्रशांतमना सेवा शिरोमणि' अलंकरण अर्पित किया।
चातुर्मास समिति के मंत्री तगतराज बाफना ने स्वास्थ्य की कामना की। संघ संचालक माणकचंद रुणवाल ने सकल चामराजपेट संघ की ओर से युवाचार्य व साध्वी को मंगल कामनाएं प्रेषित कीं। गौतमचंद ओस्तवाल ने युवाचार्य व साध्वी के जीवन पर प्रकाश डाला।

सभा में साध्वी के सांसारिक भांजे रजनीश जैन का स्वागत किया गया। इस मौके पर जैन कांफे्रंस कर्नाटक प्रांत के अध्यक्ष सुरेशचंद छल्लाणी, सम्पतराज बाफना, उम्मेदराज कांकरिया आदि गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में साध्वी वीरकांता ने आशीर्वाद देते हुए मंगलपाठ प्रदान किया।