26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तबादला नीति पर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

समिति के अध्यक्ष मालतेश शेट्टी के मुताबिक गत तीन चार वर्ष से शिक्षकों के तबादले स्थगित किए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
protest

तबादला नीति पर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

बेंगलूरु. शीतकालीन सत्र में शिक्षकों की मौजूदा तबादला नीति बदलने और वर्ष 2017-18 की तबादला नीति यथावत रखने की मांग पर शुक्रवार को फ्रीडम पार्क में कर्नाटक राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के नेतृत्व में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

समिति के अध्यक्ष मालतेश शेट्टी के मुताबिक गत तीन चार वर्ष से शिक्षकों के तबादले स्थगित किए थे।

उसके पश्चात वर्ष 2017-18 में शिक्षकों के तबादले को लेकर एक नीति तय की गई थी लेकिन इस नीति में हाल में लाए गए अवैज्ञानिक बदलाव के कारण शिक्षकों के तबादलों में रुकावट आ रही है।

इस बदलाव से राज्य के सैकड़ों शिक्षक तबादलों से वंचित हंै। उधर, सार्वजनिक शिक्षा विभाग अब शिक्षा वर्ष का आधा से अधिक समय गुजर जाने के कारण तबादला करने को तैयार नहीं है। इससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है।

अगले शिक्षा वर्ष के शुरुआत में ही शिक्षकों के तबादले सुनिश्चित करने के लिए अभी से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। मांग को लेकर समिति ने मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को ज्ञापन सौंपा है।