
बेंगलूरु. पुलिस आयुक्त कार्यालय के केन्द्रीय अपराध जांच शाखा (सीसीबी) दल ने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के कॉल को स्थानीय कॉल में परिवर्तित कर भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बन्नेरघट्टा रोड के बिस्मिल्ला नगर के दूसरे मेन में दूसरे क्रास निवासी तमीजउल्ला (३८) को गिरफ्तार कर उसके कमरे से दो लाख रुपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
तमीजउल्ला बांग्लादेश के एक नागरिक की टेलिकॉम कंपनी के जरिए विदेश से आने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉल कोलोकर कॉल में परिवर्तित कर बीएसएनएल को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा था। आरोपी इस धोखाधड़ी कार्य के लिए सिम बॉक्स, गेटवे, कंप्यूटर, मॉडम, और अन्य चीजें प्रयोग में लाता था। कमरे से बीएसएनएल के ३२ और एक निजी मोबाइल कंपनी के ३२ सिम कार्ड, एक सीपीयू, मॉनिटर एक टीपी लिंक और अन्य उपकरणों को जब्त किया गया है।
---
पालिका स्थानीय निकाय, करना चाहिए चौबीसों घंटे काम
बेंगलूरु. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को 11 साल पुरानी एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी कि अगर पालिका सही तरीके से काम नहीं कर सकती है तो उसे खत्म कर देना चाहिए। पालिका की खिंचाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि पालिका स्थानीय निकाय और उसे दिन-रात काम करना चाहिए।
मोहलत दिए जाने के बावजूद पालिका के नई विज्ञापन नीति व नियम बनाने में विफल रहने वाले अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पालिका संविधान से ऊपर नहीं है। अदालत ने उस अधिकारी के खिलाफ भी सरकार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसने एक साल से ज्यादा समय से संबंधित संचिका का निस्तारण नहीं किया है। बाद में पालिका के वकील ने अदालत को सूचित किया कि नई विज्ञापन नीति व नियमावली पालिका परिषद की 7 अगस्त को होने वाली बैठक में पेश की जाएगी।
गौरतलब है कि विवेक शेट्टी ने 2007 में शहर के 14 प्रमुख मार्गों पर विज्ञापन होर्डिंग्स लगाने के फैसले को चुनौती दी थी। याचिकाकर्ता ने दलील थी कि यह 21 जुलाई 1956 को तत्कालीन बेंगलूरु नगर निगम आयुक्त के आदेश का उल्लंघन हैं। हालांकि, जब याचिकाकर्ता को बताया कि यह आदेश अब प्रभावी नहीं है क्योंकि बीबीएमपी के 2006 के विज्ञापन नियमावली में ऐसे होर्डिंग्स की अनुमति दी गई है तो याचिकाकर्ता ने संशोधित याचिका दायर कर पालिका की नई नियमावली की वैधानिकता व वैधता को चुनौती दी थी।

Published on:
02 Aug 2018 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
