28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे दिन भी नहीं हुआ रेल मार्ग दुरुस्त

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल में यदकुमरी और कडगरवल्ली सेक्शन के बीच हुए भूस्खलन के कारण दूसरे दिन भी कार्य जारी रहा। इस खंड पर दूसरे दिन भी रेल सेवाएं ठप रहीं। रेलवे ने इस खंड पर 4 अगस्त तक 14 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द करने का निर्णय किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भूस्खलन के बाद से है जाम
14 ट्रेन 4 अगस्त तक रदद


बेंगलूरु. दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल में यदकुमरी और कडगरवल्ली सेक्शन के बीच हुए भूस्खलन के कारण दूसरे दिन भी कार्य जारी रहा। इस खंड पर दूसरे दिन भी रेल सेवाएं ठप रहीं। रेलवे ने इस खंड पर 4 अगस्त तक 14 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द करने का निर्णय किया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मंजूनाथ कनमाड़ी ने बताया कि ट्रेन संख्या 16511 केएसआर बेंगलूरु-कन्नूर एक्सप्रेस 29 जुलाई से 03 अगस्त तक, 16512 कन्नूर-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस 30 जुलाई से 04 अगस्त तक, 16595 केएसआर बेंगलूरु-कारवाड़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से 03 अगस्त तक, 16596 कारवाड़ - केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस 30 जुलाई से 04 अगस्त तक, 16585 एसएमवीटी बेंगलूरु - मुर्डेश्वर एक्सप्रेस 29 जुलाई से 03 अगस्त तक, 16586 मुर्डेश्वर - एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस 30 जुलाई से 04 अगस्त तक, 07377 विजयपुरा-मेंगलूरु सेंट्रल एक्सप्रेस 29 जुलाई से 03 अगस्त तक, 07378 मेंगलूरु सेंट्रल-विजयपुरा एक्सप्रेस 30 जुलाई से 04 अगस्त तक, 16515 यशवंतपुर-कारवाड़ एक्सप्रेस 29, 31 जुलाई और 2 अगस्त को, 16516 कारवाड़ -यशवंतपुर 30 जुलाई, 01 और 03 अगस्त को, 16575 यशवंतपुर-मेंगलूरु जंक्शन एक्सप्रेस 30 जुलाई और 01 अगस्त को, 16576 मेंगलूरु जंक्शन - यशवंतपुर एक्सप्रेस 31 जुलाई और 02 अगस्त को, 16539 यशवंतपुर-मेंगलुरु जंक्शन एक्सप्रेस 03 अगस्त को तथा ट्रेन ट्रेन संख्या 16540 मेंगलूरु जंक्शन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 04 अगस्त को रद्द रहेगी।