
सुख को पाने का उपाय भी चाबी की भांति छोटा
मैसूरु. महावीर जिनालय में आचार्य विजय रत्नसेन सूरीश्वर ने उपधान तप में कहा कि जिस प्रकार मैदान की अपेक्षा बंगला छोटा होता है, बंगले की अपेक्षा दरवाजा छोटा होता है दरवाजे की अपेक्षा ताला छोटा है और ताले की अपेक्षा चाबी और भी छोटी होती है।
एक छोटी सी चाबी की लेनदेन से बड़ा बंगला या बड़ी महंगी भी गाड़ी का आदान प्रदान हो जाता है। उसी प्रार सुख को पाने का उपाय भी चाबी की भांति छोटा ही होता है। तत्व को जानने की जिज्ञासा से जब गणधर भगवंत ने परमात्मा को प्रश्र किया तब परमात्मा ने 14 अक्षरों के स्वरुप त्रिपदी का प्रदान किया। इस त्रिपदी को प्राप्त करके गणधर भगवंत समस्त श्रुत ज्ञान रुप चौदह पूर्व का ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं।
---
शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित
बेंगलूरु. भगवान महावीर मानवता केंद्र ट्रस्ट की ओर से गुरु गणेश मरुधर केसरी भवन में रविवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। ट्रस्टी देवराज कोठारी ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. विक्रम पोखरना थे।

Published on:
29 Oct 2018 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
