
बेंगलूरु. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्शन के अनुसार कोरोना का संक्रमण यदि इसी रफ्तार से जारी रहा तो राज्य में कोविद -19 (COVID-19 ) मामलों की संख्या 15 अगस्त तक 1 लाख का आंकड़ा छू लेगी।
यह प्रोजेक्शन दोगुनी हो रही दर पर आधारित है, जो कोविड-पॉजिटिव मामलों, ट्रांसमिशन क्षमता और दूसरे संक्रमण की औसत संख्या को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।
कोविड-19 वार रूम के प्रभारी मुनिश मोदगिल ने कहा कि कर्नाटक में 15 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं। इसके आधार पर हमारा अनुमान है कि राज्य में पंद्रह अगस्त तक कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख तक हो सकती है।
मामलों की वर्तमान रफ्तार पर आधारित
उन्होंने कहा कि यह अनुमान राज्य में तेजी से बढ़ रहे मामलों की वर्तमान रफ्तार पर आधारित हैं। यदि वर्तमान रफ्तार में कुछ सुधार भी होता है तो मामले 60,000 तक होंगे।
सभी व्यक्ति नियमों का पालन करें
उन्होंने कहा कि यह अनुमान तभी गलत साबित हो सकता है जब सभी व्यक्ति नियमों का पालन करें। साफ-सफाई रखे, मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करे और लगातार हाथों को धोए। यदि ऐसा होता है तो कोरोना की रफ्तार 60 से 70 फीसदी कम हो सकती है।
अनुमानों से असहमति
अनुमानों से असहमति जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि जमीनी हकीकत को जानने का एक ही तरीका है कि दैनिक मामलों की संख्या का औसत निकाला जाए।
उन्होंने कहा कि हमने दो-तीन अध्ययन किए हैं, इनमें विशेषज्ञ समिति का अध्ययन भी शामिल है। इनमें काफी विविधता है यही कारण है कि इनसे हमें संक्रमण की रफ्तार का कोई सही अनुमान नहीं मिलता। यह सभी सच्चाई से दूर हैं।
हालांकि कुछ सरकारी अधिकारियों व विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के अनुमानों से लोगों में घबड़ाहट पैदा होगी। इसलिए सरकार किसी संख्या का अनुमान नहीं लगाना चाहती।
बता दें कि शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 8281 रही।
Published on:
20 Jun 2020 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
