
माइको सिग्नल से अनेपाळया जंक्शन तक एक वर्ष बंद रहेगा यातायात
बेंगलूरु. प्रशासन ने लक्कसंद्रा मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एमआईसीओ सिग्नल से अनेपाल्या जंक्शन तक एक अप्रेल से अगले एक वर्ष के लिए सडक़ यातायात बंद करने का निर्णय किया है। बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) लक्कसंद्रा में भूमिगत मेट्रो स्टेशन के दक्षिण की ओर प्रवेश द्वार के लिए कार्य शुरू करेगा। अनेपाल्या जंक्शन तक पहुंचने के लिए बन्नरघट्टा मुख्य सडक़ पर चलने वाले यातायात को बॉश लिंक रोड से आडुगोडी सिग्नल तक पहुंचने और बाएं मुडऩे के लिए माइको सिग्नल पर दाएं मुडऩा होगा। अनेपाल्या जंक्शन से डेयरी सर्कल की ओर जाने वाले यातायात में कोई बदलाव नहीं किया है। डेयरी सर्कल से शांतिनगर की ओर जाने वाले यातायात को विल्सन गार्डन की 7वीं मुख्य सडक़ पर बाईं ओर जाना होगा।
आधी से अधिक ट्रेनों में नहीं है एस्कॉर्ट की सुविधा
महिला यात्रियों पर रहती है पैनी नजर
रेलवे स्टेशनों और ट्रेन भी आएंगी सीसीटीवी की जद में
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे व्यापक नेटवर्क के भीतर महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए खड़ा है। महिला यात्रियों के सामने आने वाली मौजूदा चुनौतियों को पहचानते हुए, दपरे ने उनके रेलवे अनुभवों के दौरान उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायों का एक व्यापक सेट लागू किया है।
Published on:
30 Mar 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
