1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बसें टकराईं, चार की मौत, छह घायल

निजी बस भी उसी मार्ग पर तेज गति से जा रही थी और बस के चालक ने सरकारी बस को पीछे से टक्कर मारी

2 min read
Google source verification
accident

दो बसें टकराईं, चार की मौत, छह घायल

बेंगलूरु. तुमकूर जिले की सिरा तहसील में मंगलवार सुबह एक सरकारी और निजी बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी बस चित्रदुर्गा से बेंगलूरु की तरफ आ रही थी। निजी बस भी उसी मार्ग पर तेज गति से जा रही थी और बस के चालक ने सरकारी बस को पीछे से टक्कर मारी। बस सड़क विभाजक से टकरा कर पलट गई।

हादसे में निजी बस के चालक धनराज (45), बेंगलूरु की निकिता (27) कारवार के परमेश्वर नायक (50) और रमेश (34) की मौत हो गई। छह यात्रियों को तुमकूर की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कल्लमबेल्ला पुलिस थाने के सामने हुआ। टक्कर की आवाज सुनकर पुलिस कर्मचारी भाग कर घटना स्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारण एक घंटे तक यातायात जाम रहा। कल्लमबेल्ला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।


दंपती के झगड़े में पत्नी की हत्या
बेंगलूरु. सुद्दाहुन्टेपाल्या पुलिस थानान्तर्गत दंपती के बीच हुए झगड़े में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार गुरुप्पनपाल्या निवासी फहमीदा बेगम (45) पुत्र के लिए बहू की तलाश कर रही थी। इसी मामले को लेकर फहमीदा बेगम हर दिन पति से झगड़ा करती थी। सोमवार शाम एक लड़की को देखने के लिए जाते समय फिर दंपती के बीच झगड़ा हुआ। पति फहमीदा बेगम के पेट में चाकू घोंप कर फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल फहमीदा बेगम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

खतरनाक लुटेरा गिरफ्तार
बेंगलूरु. देवनहल्ली पुलिस ने खतरनाक लुटेरे को गिरफ्तार कर 4.75 लाख रुपए कीमत के आभूषण जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार चिकबल्लापुर जिले चिंतामणि तहसील के दन्डूपाल्या गांव निवासी वेंकटस्वामी मोटर साइकिल चुराता था। शाम के समय कपड़ा कारखानों से घरों को लौटने वाली महिला कर्मचारियों का पीछा कर उनके आभूषण छीनता था। रात के समय रिंग रोड पर भी राहगीरों पर हमला कर नकद राशि, आभूषण, मोबाइल फोन और अन्य कीमती चीजें लूटता था। इसे गिरफ्तार कर आभूषण के अलावा नौ मोटर साइकिल और सात मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इसकी गिरफ्तारी से बीस से अधिक मामले हल किए गए हैं।