27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएई के रक्षा मंत्री ने किया एचएएल का दौरा

अत्याधुनिक एवं जटिल तकनीकों में एचएएल की सफलता को सराहा

2 min read
Google source verification
uae

यूएई के रक्षा मंत्री ने किया एचएएल का दौरा

बेंगलूरु. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रक्षा मामलों के मंत्री मोहम्मद अहमद अल बोवर्दी बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) आए।

इस दौरान उन्होंने एचएएल द्वारा उत्पादित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में विशेष रुचि दिखाई। एचएएल पहुंचने पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक आर. माधवन ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी आगवानी की।

इस यात्रा के दौरान एचएएल में चल रही परियोजनाओं के बारे में उन्हें एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। उन्हें हेलीकॉप्टर कॉम्पलेक्स, एलसीए तेजस डिविजन और हॉक फाइनल एसेंबली हैंगर ले जाया गया।

दौरे के अंत में अल बोवर्दी ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी खुशी हुई है। उन्हें एचएएल में जटिल एवं अत्याधुनिक तकनीकों से तैयार हो रहे एयरक्राफ्ट देखकर गर्व हो रहा है।

----
वायुसेना के 1241 प्रशिक्षु पास आउट
बेंगलूरु. वायुसेना केंद्र जालहल्ली में आयोजित एक भव्य पासिंग आउट परेड में 1241 प्रशिक्षु एयरमेन पास आउट हुए। इसमें मित्र देशों के 25 प्रशिक्षु शामिल हैं। एयर वाइस मार्शल क्षीरसागर (वरिष्ठ मेंटेनेंस अधिकारी, प्रशिक्षण कमान मुख्यालय) ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।

रक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य के युद्ध की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो कम समय का लेकिन काफी गहन है।

इसमें इ-लर्निंग के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। मुख्य अतिथि के आगमन पर वायुसेना केंद्र जालहल्ली के वायु अधिकारी कमांडिंग एयर कोमोडोर एस. रामकृष्णा ने आगवानी की।

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी प्रदान किया। इसमें एलएसी रोहित वर्मा को संचार तकनीक ट्रेड में, एलएसी गौरव सैनी को इलेक्ट्रॉनिक फिटर ट्रेड में, एलएसी सुभाष चंद को ऑपरेशन एसिटेंट ट्रेड (वायु प्रतिरक्षा) में, एलएसी प्रांजुल शुक्ला को ऑपरेशंस एसिसटेंट ट्रेड (एयर ट्रैफिक सर्विसेज) में, एलएसी प्रणय अग्निहोत्री और एलएसी पवन को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई।