18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाजपेयी के निधन व बाढ़ से आहत हूं: हमाल

वे प्रार्थना करते हैं कि हालात जल्द से जल्द बेहतर हों और लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटे

2 min read
Google source verification
special

वाजपेयी के निधन व बाढ़ से आहत हूं: हमाल

बेंगलूरु. नेपाल के बहु चर्चित अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राजेश हमाल ने कहा, कोडुगू और केरल में आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। सैकड़ों लोगों की जान गई है। जानमाल की क्षति हुई। वे प्रार्थना करते हैं कि हालात जल्द से जल्द बेहतर हों और लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटे।

गोरखाली हेङ्क्षल्पग ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को सेंट्रल कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले भारतीय-नेपाली उत्सव में हिस्सा लेने बेंगलूरु पहुंचे हमाल ने सोमवार को कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से वे दुखी हैं। वाजपेयी से उनके अच्छे संबंध थे। उत्सव में सभी दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

आयोजकों ने बताया कि उत्सव से एकत्रित फंड से कोडुगू व केरल के बाढ़ पीडि़तों की मदद की जाएगी। गायक व संगीतकार हिमाल सागर सहित कई अन्य कलाकार भी उत्सव में शिरकत करेंगे।इस दौरान फैशन शो, गीत, नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।


अय्यारी एकादश बनी पोरवाल प्रीमियर की विजेता
बेंगलूरु. पोरवाल यूथ फोरम की ओर से आयोजित पोरवाल प्रीमियर लीग-12 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नरुप्रभा स्थित वाइएमसीए मैदान में किया गया, जिसमें छह टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला गोल्ड-11 व अय्यारी-11 के बीच हुआ। टॉस जीतकर गोल्ड-11 ने गेंदबाजी ली। अय्यारी ने 5 ओवर में 53 रन बनाए। जवाब में गोल्ड-11 मात्र 42 रन बनाकर फाइनल मुकाबला हार गई। मैन ऑफ द मैच अक्षय पोरवाल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दीपेन पोरवाल एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पारस पोरवाल रहे।

जैन विद्या कार्यशाला का समायोजन
बेंगलूरु. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं समण संस्कृति संकाय जैन विश्व भारती, लाडऩूं के संयुक्त तत्वावधान में राजाजीनगर में जैन विद्या कार्यशाला हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तम गन्ना, तेयुप अध्यक्ष चंद्रेश मांडोत, महिला मंडल मंत्री उषा चौधरी, संयोजक अशोक श्रीश्रीमाल, जुगराज श्रीश्रीमाल ने अहम भूमिका निभाई। आभार तेयुप मंत्री सतीश पोरवार ने जताया।