28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka Assembly elections 2023: लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में करें मतदान: सिरोया

मतदान में लोगों की भागीदारी जरूरी

less than 1 minute read
Google source verification
siroya.jpeg

बेंगलूरु. भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया ने भाजपा के गांधीनगर के उम्मीदवार सप्तगिरी गौड़ा के लिए प्रचार किया। सिरोया ने ईटा गार्डन अपार्टमेंट्स ओनर्स एसोसिएशन, मागडी रोड के निवासियों की एक सभा को संबोधित किया और उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने और पार्टी के गांधी नगर के उम्मीदवार सप्तगिरी गौड़ा को वोट देने की अपील की।

भाजपा सांसद ने निवासियों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि वे मतदान के दिन उपस्थित रहें और बड़ी संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान में लोगों की भागीदारी जरूरी है।

उपस्थित लोगों में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी, ईटा अपार्टमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज मेहता, सचिव रमेश दक, संयुक्त कोषाध्यक्ष रतन मेहता, अधिवक्ता त्रिलोक चंद गुप्ता, नानालाल कोठारी, नेमीचंद सालेचा और अन्य शामिल थे। नितेश बालदा एवं सुरेश फोलामूथा ने संचालन किया। रतन मेहता ने आभार जताया।

सिरोया ने बेंगलूरु राजपुरोहित संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान किए जाने जिक्र करते हुए लोगों से भाजपा को वोट देकर ऐसे लोगों को सबक सिखाने की अपील की। सांसद पी. सी. मोहन, भाजपा प्रत्याशी सप्तगिरि गौड़ा के अलावा हेमंत चौधरी, लादूलाल पितलिया आदि भी मौजूद थे।