28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के इस राज्य में सर्वाधिक तेजी से बढ़़े हैं मतदाता, आंकड़े जो आपको चौंका देंगे

पिछले डेढ़ दशक के दौरान दक्षिण भारतीय राज्यों में कर्नाटक में मतदाताओं की संख्या सबसे तेजी से बढ़ी है। लोकसभा चुनाव १९९९ के समय जहां राज्य में ३.४२ करोड़ मतदाता थे, जो वर्ष २०१४ में बढक़र ४.६२ करोड़ हो गए।

2 min read
Google source verification
bangalore news

देश के इस राज्य में सर्वाधिक तेजी से बढ़़े हैं मतदाता, आंकड़े जो आपको चौंका देंगे

प्रियदर्शन शर्मा
बेंगलूरु. पिछले डेढ़ दशक के दौरान दक्षिण भारतीय राज्यों में कर्नाटक में मतदाताओं की संख्या सबसे तेजी से बढ़ी है। लोकसभा चुनाव १९९९ के समय जहां राज्य में ३.४२ करोड़ मतदाता थे, जो वर्ष २०१४ में बढक़र ४.६२ करोड़ हो गए। यानी १५ वर्ष के में मतदाताओं की संख्या ३५ प्रतिशत बढ़ गई। वहीं, पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव २०१८ में मतदाताओं की संख्या ४.९७ करोड़ पहुंच गई।

दक्षिणी राज्यों में इस अवधि के दौरान कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश में ३० प्रतिशत मतदाता वृद्धि दर रही और तीसरे पायदान पर तमिलनाडु रहा जहा जहां पंद्रह वर्षों में मात्र १५ प्रतिशत की दर से मतदाताओं की संख्या बढ़ी और १९९९ के ४.७ करोड़ मतदाताओं की तुलना में २०१४ में ५.५ करोड़ मतदाता हो गए। वहीं १९९९ से २०१४ के बीच राष्ट्रीय स्तर पर मतदाताओं की संख्या में ३४ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यानी कर्नाटक में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा तेजी से मतदाताओं की संख्या बढ़ी।

जनसंख्या एवं मतदाता सर्वेक्षण से जुड़े जानकारों का मानना है कि कर्नाटक में मतदाताओं की संख्या बढऩे का प्रमुख कारण बेंगलूरु का तेजी से होता विकास है। पिछले पंद्रह वर्षों में वैश्विक स्तर पर आइटी सिटी के रूप में बेंगलूरु की विशेष पहचान बनी और उसी अनुरूप बेंगलूरु में निवेश हुआ। देश के हर हिस्से से बड़ी संख्या में आए लोगों ने उद्योग एवं व्यापार के लिए बेंगलूरु को अपना गंतव्य बनाया है और परिणाम स्वरूप बेंगलूरु में मतदाताओं की संख्या कई गुणा बढ़ गई। इसका सीधा असर राज्य के मतदाता प्रतिशत पर देखा जा रहा है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा पहुंच चुका है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव २०१८ के दौरान राज्य में ४.९७ करोड़ मतदाता थे, जिनमें 2.52 करोड़ से ज्यादा पुरुष, करीब 2.44 महिलाएं और 4552 किन्नर मतदाताओं की संख्या रही, जबकि राज्य की आबादी करीब ६.८९ करोड़ है।

बेंगलूरु में ९०.८३ लाख मतदाता
लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए जारी बेंगलूरु के मतदाताओं की सूची के अनुसार बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ९०.३८ लाख मतदाता हैं। इनमें ४७ लाख ३३ हजार ५६२ पुरुष और ४३ लाख ४८ हजार ४५२ महिला मतदाता हैं, जबकि १५४० अन्य श्रेणी के हैं। बेंगलूरु उत्तर, बेंगलूरु दक्षिण और बेंगलूरु मध्य संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं का धनत्व राज्य के शेष सभी लोकसभा सीटों से ज्यादा है। जहां राज्य के २५ संसदीय क्षेत्रों में करीब ४ करोड़ १० लाख मतदाता हैं, वहीं बेंगलूरु की तीनों सीटों पर ९०.८३ लाख मतदाता हैं।