
कौन बोला : किसी आम क्रिकेटर नहीं, धोनी के लिए जगह गंवाई
मंगलवार को अभ्यास सत्र से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी और प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक थी
बेंगलूरु. रिद्धिमान साहा के चोटिल होने से लंबे अरसे बाद टीम इंडिया में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्होंने टीम में अपनी जगह किसी साधारण खिलाड़ी के लिए नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए गंवाई। वर्ष 2010 में आखिरी बार टेस्ट खेलने वाले कार्तिक ने बड़ी बेबाकी से खुद का आकलन करते हुए कहा कि धोनी जैसे विलक्षण खिलाड़ी के रहते उनके लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं था।
यहां मंगलवार को अभ्यास सत्र से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी और प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक थी। वह प्रतिस्पर्धा एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी से थी। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कप्तानों में से एक बने और विश्व क्रिकेट पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी।
चोटिल रिद्धिमान साहा के विकल्प के तौर पर आए कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में अपने करियर का 23वां टेस्ट खेला था। उसके बाद से भारतीय टीम ने 87 टेस्ट मैच खेले, जिनमें कार्तिक टीम में नहीं थे। धोनी के कारण कार्तिक वर्ष 2014 तक टेस्ट टीम से बाहर रहे और उसके बाद रिद्धिमान साहा ने टीम में जगह बना ली। उन्होंने कहा कि धोनी खास थे और वे उनका बहुत सम्मान करते हैं। अब उन्हें एक और मौका मिला है और वे इस अवसर का फायदा उठाने की पूरी करेंगे।
बेंगलूरु में मंगलवार को बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल, हार्दिक पंडया और केएल राहुल। इस समारोह में कोहली को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Published on:
13 Jun 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
