
प्रतीकात्मक तस्वीर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
बांसवाड़ा में एक स्कूली छात्रा के यौन शोषण का मामला सामने आया है। गर्भवती होने के करीब नौ माह बाद प्रसव वेदना पर मामले का खुलासा हुआ। मृत शिशु पैदा होने के बाद रिपोर्ट पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अस्पताल से मिली सूचना पर थाना प्रभारी रमेशचंद्र खराड़ी ने पहुंचकर बयान लिए।
16 वर्षीया पीड़िता के बयान के बाद संदीप नाम के युवक को नामजद किया। पीड़िता के पिता की मृत्यु हो चुकी है। भाई मजदूरी पर जिले से बाहर हैं। वह विधवा मां के साथ रहकर शहर के सरकारी स्कूल में 12वीं में अध्ययरत है। स्कूल जाते-आते उसका संपर्क आरोपी से हुआ, जो एक वाटिका में नौकरी करता था।
नौ-दस माह पहले आरोपी ने उसे वाटिका में बुलाया और यौन शोषण किया। जान से मारने की धमकी के चलते पीड़िता चुप रही। प्रसव पीड़ा पर रविवार शाम उसे अस्पताल लाए। रात में मृत बच्चा पैदा हुआ। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर सोमवार को मृत शिशु का पोस्टमार्टम करवा डीएनए टेस्ट के लिए सेंपल लिए। पुलिस अब आरोपी की तलाश में है।
Published on:
31 Jan 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
