
बांसवाड़ा। कोतवाली थाना इलाके के कस्टम चौराहे के पास एक मकान में बड़े पैमाने पर जुआ सट्टा खेलते हुए पुलिस ने गुरुवार को 16 जनों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से करीब 42 हजार की नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि कस्टम चौराहे के पास बड़े पैमाने पर जुआ सट्टा चलने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। इस पर पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई। साथ ही मकान एवं अन्य स्थानों की घेराबंदी की गई। जहां से पुलिस ने 16 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इस दरम्यान आरोपियों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन टीम ने आरोपियों को यह मौका नहीं दिया और उनको वहीं दबोच लिया।
किसी को शक नहीं हो इसलिए सादा वर्दी
पुलिस की कार्रवाई के बारे में किसी को शक नहीं हो इसके लिए पुलिस की सभी टीमें सादा वर्दी में पहुंची। साथ ही योजनाबद्ध तरीके से टुकड़ों में पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। इसके साथ ही पुलिस की टीमों ने शहर की इन्द्रा कॉलोनी, कॉलेज रोड, बस स्टेण्ड, सिंधी कॉलोनी, खांदू कॉलोनी एवं राजतालाब व अन्य स्थानों पर दबिशें दी। इस दरम्यान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ करीब 12 प्रकरण दर्ज किए।
इनको किया गिरफ्तार
सीआई नाथावत ने बताया कि लोधा निवासी मणिलाल पुत्र पूंजा यादव व कालू पुत्र विठला यादव, जीवा पुत्र मोती मईड़ा, यादव बस्ती निवासी मोगजी पुत्र धुलजी यादव, राजतालाब निवासी दिनेश पुत्र रघुनाथ कुमार, यादव मोहल्ला निवासी भरत पुत्र मोगजी यादव, बाबा बस्ती निवासी अनिल पुत्र मदन हरीजन, कालीकामाता निवासी विनोद पुत्र बंशीलाल चौधरी, हुसैनी चौक निवासी हजरत मोहम्मद पुत्र शरीफ मोहम्मद, कस्टम चौराहा निवासी रोकी पुत्र विट्ठल यादव, सदर थाना इलाके के सागवाडि़या निवासी वाजी पुत्र हलू सारेल, अंबावाड़ी निवासी निसार मोहम्मद पुत्र गुलाम मकरानी, आंबापुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र मदन चरपोटा, भापोर निवासी गौतम पुत्र वेलजी, यादव मोहल्ला निवासी मांगीलाल पुत्र देवासी यादव, खांदू कॉलोनी निवासी गिरीश पुत्र ऊंकार खांट को गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
02 Aug 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
