9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीप ने बाइक को मारी टक्कर, नवदंपती और किशोर की मौत, मृतक दंपती की 4 मई को हुई थी शादी, गांव में छाया मातम

नेशनल हाईवे 56 पर बीती रात को बाइक सवार नवदंपती को एक बेकाबू जीप ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर घायल दंपती के साथ उनके ही परिवार के एक किशोर की भी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

बांसवाड़ा। नेशनल हाईवे 56 पर बीती रात को बाइक सवार नवदंपती को एक बेकाबू जीप ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर घायल दंपती के साथ उनके ही परिवार के एक किशोर की भी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक जीप छोड़ भागा। पुलिस अब जीप नंबर के आधार पर चालक की तलाश में है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हाईवे पर मुड़ासेल पंचायत अंतर्गत नाड़ातोड़ घाटी पर हुई। मुड़ासेल का ही निवासी 22 वर्षीय सुनील पुत्र भगवानिया निनामा बाइक पर 21 वर्षीया पत्नी अंजू और तेरह साल के उसके छोटे भाई कन्हैयालाल पुत्र बंसीलाल चरपोटा को अपने ससुराल घाटोल क्षेत्र के खेड़ीपाड़ा गांव ले जा रहा था। इसी बीच, हाईवे पर पीपलखूंट की तरफ से तेजी से आती जीप ने चपेट में ले लिया।

इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हुए। दुर्घटना के बाद जीप छोड़कर चालक भाग गया। सूचना पर परिजन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान एक के बाद एक, तीनों की मौत हो गई। हादसे को लेकर मृतक सुनील के पिता ने रिपोर्ट दी। इस पर केस दर्ज कर खमेरा थाने के एएसआई लेखाराम ने कार्रवाई की। पुलिस अब आगे जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : झुंझुनूं में दिल दहला देने वाली घटना; भांजे के दो बेटों की कुएं में फेंककर की हत्या, फिर खुद ने कर ली आत्महत्या

सुनील की शादी गत 4 मई को ही हुई थी। नई नवेली दुल्हन अंजू के साथ उसके भाई कन्हैया का जीवन भी हादसे ने छीन लिया। घटना की जानकारी पर उधर मुड़ासेल में तो इधर घाटोल क्षेत्र के खेड़ीपाड़ा में कन्हैया के गांव में मातम छा गया। बांसवाड़ा में पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपने पर दंपती को मुड़ासेल और कन्हैया को खेड़ीपाड़ा ले जाया गया, तो शव देखकर हर कोई रो पड़ा। गमगीन माहौल में शाम को तीनों की अंत्येष्टि हुई।