
पूर्व की जांचे रहेंगी बरकरार
बांसवाड़ा. महात्मा गांधी अस्पताल में रोगियों के लिए राहत की खबर है। अस्पताल में उपचार कराने वाले रोगियों को पुरानी जांचों के साथ ही 36 नई जांचों की निशुल्क सुविधा मिलेगी। मरीजों को राहत देने के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय स्तर से निर्देश प्राप्त हुए। इन जांचों की रिपोर्ट ऑनलाइन चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जाएगी।
ये जांचें होंगी पीपीपी मोड पर
लैब इंचार्ज डॉ. धीरज खन्ना ने बताया कि अनुबंध के अनुसार जीजीटी, एचबीए वन सी, लिपिड प्रोफाइल, लिपेस, माइक्रोअल्ब्यूम्यूनीरिया, ग्राम स्टेनिंग, यूरीन कल्चर एंड सेंसेटिविटी, ब्लड कल्चर एंड सेंसेटिविटी, स्टूल कल्चर एंड सेंसेटिविटी, थ्रोट स्वाब कल्चर एंड सेंसेटिविटी, डेंगू एलीजा टेस्ट सहित अन्य कई अहम जांचों की सुविधा मरीजों को चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध होगी। यह सभी पीपीपी मोड पर हैं।
कम्पनी और सरकार के बीच अनुबंध
जांच करने वाली निजी संस्था और सरकार के बीच हुए अनुबंध के आधार पर संस्था मरीज से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेगी। यह शुल्क सरकार संस्था को देगी। बांसवाड़ा के मरीजों की जांच के सैंपल उदयपुर भेजे जाएंगे। जिसकी रिपोर्ट उसी दिन या दूसरे दिन ऑनलाइन अस्पताल को भेजी जाएगी।
मरीज ऐसे ले सकेंगे लाभ
लैब इंचार्ज ने बताया कि पीपीपी मोड पर प्रारंभ की गई 36 प्रकार की जांच का लाभ लेने के लिए मरीज को पर्ची पर चिकित्सक के हस्ताक्षर और मोहर लगवानी होगी। मरीज के उपचार के दौरान इन जांचों में किसी की आवश्यकता लगती है तो वो लिखेगा। जिसके बाद जांच के लिए सैंपल उदयपुर भेजे जाएंगे और रिपोर्ट अस्पताल में ऑनलाइन भेजी जाएगी। वर्तमान में मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध हो रही है। इसके अतिरिक्त जो सुविधाएं पहले से मिल रही थी उनका लाभ भी मरीजों को मिलता रहेगा। साथ आने वाले समय में और भी कई जांचें नि:शुल्क उपलब्ध हो पाएगी, जिससे मरीजों को और भी सहुलियत मिलेगी।
Updated on:
31 Dec 2017 12:28 am
Published on:
31 Dec 2017 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
