29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बांसवाड़ा : भट्टमेवाड़ा समाज के ‘समाज गौरव’ से सम्मानित हुई प्रतिभाएं

भट्टमेवाड़ा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

2 min read
Google source verification
banswara news

बांसवाड़ा. अपनी मेहनत के बूते विशिष्ट योग्यता और सरकारी नियुक्ति पाने वाले भट्टमेवाड़ा समाज की प्रतिभाओं को युवा समाज गौरव से सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी डा. भंवरलाल, बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश महाराज, राजघराने के जगमालसिंह, भट्टमेवाड़ा ब्राह्मण समाज समिति अध्यक्ष देवकीनन्दन जोशी, दीपक भट्ट और मनोज दीक्षित के आतिथ्य में शनिवार को मोहन कॉलोनी स्थित समाज समिति परिसर में डूंगरपुर, सागवाड़ा और बांसवाड़ा क्षेत्र की 93 विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेताओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिभाओं से सम्मानित होता है समाज

इस अवसर पर संत रामप्रकाश महाराज ने कहा कि प्रतिभा से न केवल घर-परिवार का नाम रोशन होता है, वरन समाज को भी गौरव प्रदान करता है। कलक्टर ने सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि यदि कुछ बनने की तमन्ना है तो उसको पाने का जुनून भी पैदा करना होगा। तभी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है जब इसको पाने के लिए कड़ी मेहनत की जाए। उपखण्ड अधिकारी डा. भंवरलाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सफलता में सबसे बड़ा स्थान माता-पिता का होता है और उन पर जिम्मेदारी है कि वह समय-समय पर उनको प्रेरित करते रहें। कार्यक्रम में मनीष व्यास, निखलेश, कल्पेश पण्ड्या, हेमांग जोशी, भारत पण्डया, दीपक मेहता, जितेन्द्र जोशी, विवेक व्यास, दीपक उपाध्याय सागवाड़ा, देवेश दीक्षित, विरल पण्ड्या, जयेश व्यास, जय व्यास आदि ने सहयोग किया। संचालन अनन्त जोशी एवं नीरज पाठक ने किया। आभार रजनीकांत भट्ट ने व्यक्त किया।

खेलकूद में दिखा उत्साह

बांसवाड़ा. चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित खेलकूद में शनिवार को समाज की महिलाओं एवं पुरुषों सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। खेलकूद में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, नींबू दौड़ सहित विभिन्न स्पर्धाएं हुईं। अध्यक्षता जयदीप पुरोहित ने की। मुख्य अतिथि नारायणलाल, विशिष्ट अतिथि चिरंजीवलाल जोशी, उमाकांत जोशी, नमामीशंकर जोशी रहे। समाज सचिव आनंद जोशी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को सत्यनारायण मंदिर के समीप सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग