29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा में 7 से 9 जनवरी तक मचेगी अरथूना-माही फेस्टिवल की धूम

एडवेंचर और मनोरंजन के नाम रहेगा आयोजन

2 min read
Google source verification
banswara news

बांसवाड़ा. जिले को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की पहल के रूप में पहली बार वृहद पैमाने पर अरथूना-माही महोत्सव का आयोजन 7 से 9 जनवरी तक होगा। कलक्टर भगवतीप्रसाद ने मिशन पर्यटन की श्रृंखला में फेस्टिवल के तहत अब तक के परंपरागत आयोजनों से हटकर कुछ नवीन व पर्यटन को स्थायी रूप से बढ़ावा देने वाले यादगार आयोजनों के संकल्प के साथ कार्यक्रमों का अंतिम निर्धारण किया हैं।

जिला दर्शन व अरथूना से होगा आगाज

कलक्टर ने बताया कि महोत्सव का आगाज दसवीं शताब्दी के पुरातात्विक महत्ता वाले प्राचीन स्थल अरथूना से होगा। 7 जनवरी को सुबह जिला दर्शन कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से पर्यटकों व भ्रमण के ईच्छुक लोगों से भरी बसें रवाना होगी जो जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का अवलोकन करते हुए शाम को अरथूना पहुंचेगी। मालिनी काले के संयोजन में अरथूना में रात्रि में कोणार्क फेस्टिवल की तर्ज पर प्राचीन मंदिरों के आगे आकर्षक शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस मौके पर पहली बार मंदिरों पर आकर्षक रंगीन रोशनी भी होगी।

8 जनवरी को होगा बर्डफेस्टिवल

सहायक निदेशक जनसंपर्क कमलेश शर्मा ने बताया कि जिले में पहली बार जिला प्रशासन के तत्वावधान में 8 जनवरी को कूपड़ा तालाब पर बर्डफेस्टिवल होगा। इसमें देश-प्रदेश के बर्डवॉचर्स, बर्ड एक्सपट्र्स के साथ शहर के समस्त निजी व सरकारी स्कूलों के लगभग 1 हजार विद्यार्थियों को बर्डवॉचिंग कराई जाएगी। क्वीज एवं पेंटिंग प्रतियोगिताए व प्रदर्शनी भी लगेगी।

माही के आईलेण्ड पर होगा डिनर

जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार माही के बैकवाटर में स्थित टापूओं को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से एक विशाल टापू पर रात को रंगीन रोशनी की जाएगी और यहां पर एक ईच्छुक प्रबु़द्धजनों का डिनर आयोजित होगा। इस दौरान यहां पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

तीसरा दिन एडवेंचर व मनोरंजन के नाम

फेस्टिवल के तहत 9 जनवरी को सुबह स्काउट सीओ दीपेश शर्मा के संयोजन में समाई माता पर विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटी होगी। इसके बाद दिन में गेमन पुल पर नौकायन प्रतियोगिता तथा रात्रि में कुशलबाग मैदान में भव्य सांस्कृतिक निशा का आयोजन होगा। जिलेवासियों के लिए तीनों दिन वाटर स्पोट्र्स की व्यवस्था के प्रयास भी किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में राजपरिवार के जगमालसिंह, अनिमेश पुरोहित, पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडिय़ा, मुजफ्फर अली सहित पर्यटन उन्नयन समिति के सदस्य मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग