
प्रतीकात्मक तस्वीर
बांसवाड़ा/डूंगरपुर। सोशल मीडिया पर फोटो भेजकर ऑनलाइन और ऑफलाइन रुपए लेने पर महिला ने एक जने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार डूंगरपुर जिले के एक थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया से मध्यप्रदेश के निवासी हरीश से जान पहचान हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे हम बात करने लगे।
दोनों के बीच प्रेम संबंध भी हो गया। दोनों तीन से चार बार मिले थे। आपसी सहमति से कुछ फोटोग्राफ व वीडियो लिए थे, जो हरीश गुप्ता के मोबाइल सेव थे। करीब एक माह पूर्व दोनों के बीच अनबन हो गई।
हरीश महिला पर दवाब बनाकर पैसों की मांग करने लगा तथा शादी करने को लेकर दवाब बनाने लगा। महिला ने विवाहिता होने एवं बच्चे होने से शादी के लिए मना कर दिया। भाई ने भी मोबाइल से बात कर हरीश व उसके माता-पिता से भी समझाइश की, लेकिन नहीं माना।
बात नहीं मानी तो परेशान व बदनाम करने के लिए आरोपी ने सोशल मीडिया की आईडी बनाई। पूर्व में खींचे गए फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
हरीश रिश्तेदारों को भी आईडी से नबर लेकर फोटो भेज रहा है तथा बदनाम कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
04 Apr 2025 05:41 pm
Published on:
04 Apr 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
