21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद लौटा राजस्थान

Banswara News: मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद राजस्थान लौट आया।

less than 1 minute read
Google source verification
gulf country banswara

Banswara News: मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद लौटा। दरअसल, बांसवाड़ा जिले के नयापाड़ा चिडियावासा निवासी राजू पुत्र शंभु मईडा को एजेंट ने विदेश में रोज़गार के झांसे में रखकर ट्यूरिस्ट वीजा निकलवाकर मलेशिया भेज दिया था। परिजनों को खाड़ी देश भेजने बताया गया।

इस कारण उन्हें राजू के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा को मिलने पर उन्होंने ने परिजनों के साथ तत्कालीन संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज.के पवन को इस बारे में अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें : पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई ये खिड़की, जानिए क्या है मामला

इस पर प्रशासनिक स्तर पर राजू के बारे में जानकारी निकलवाई तो वह मलेशिया की जेल में बंद होना सामने आया। इसके बाद उसे वापस घर लाने के लिए प्रयास किए और शनिवार को 80 दिनों के बाद वापस आने पर परिजनों के खुशी के आंसू छलक पड़े।

यह भी पढ़ें : 30 फीसदी टोल बढ़ा फिर भी गड्ढों में कूद रहे वाहन, राजस्थान के इस मेगा हाईवे पर गड्ढों भरा सफर