
Banswara News: मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद लौटा। दरअसल, बांसवाड़ा जिले के नयापाड़ा चिडियावासा निवासी राजू पुत्र शंभु मईडा को एजेंट ने विदेश में रोज़गार के झांसे में रखकर ट्यूरिस्ट वीजा निकलवाकर मलेशिया भेज दिया था। परिजनों को खाड़ी देश भेजने बताया गया।
इस कारण उन्हें राजू के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा को मिलने पर उन्होंने ने परिजनों के साथ तत्कालीन संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज.के पवन को इस बारे में अवगत करवाया।
इस पर प्रशासनिक स्तर पर राजू के बारे में जानकारी निकलवाई तो वह मलेशिया की जेल में बंद होना सामने आया। इसके बाद उसे वापस घर लाने के लिए प्रयास किए और शनिवार को 80 दिनों के बाद वापस आने पर परिजनों के खुशी के आंसू छलक पड़े।
Updated on:
06 Oct 2024 04:10 pm
Published on:
06 Oct 2024 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
