
पत्रिका फोटो
बांसवाड़ा। आनंदपुरी क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण एक मामले में गुजरात के राजकोट से थाने लाते आरोपी ने अपने ही गले पर पेपर कटर चलाकर दिया। जख्मी आरोपी को स्थानीय स्तर उपचार के बाद देर रात को बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार भूंगड़ा क्षेत्र के 23 वर्षीय आरोपी गोपाल पुत्र नारायणलाल जोगी रावल के खिलाफ उसकी ही सास चांदरवाड़ा निवासी कला पत्नी राजू ने पिछले माह एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में आरोप प्रमाणित होने पर पुलिस दल तलाश कर किशोरी और आरोपी दोनों को मंगलवार रात को राजकोट से आनंदपुरी लाए। टीम आनंदपुरी थाने पहुंचकर इसे गाड़ी से उतार ही रही थी कि तभी अपने साथ लाए कपड़ों के बैग से आरोपी ने चुपके से पेपर कटर निकाला और ब्लेड अपने गले पर चला दी।
उसे तत्काल आनंदपुरी सीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद गोपाल को बांसवाड़ा लाया गया। इत्तला पर एमजी अस्पताल के पीएमओ डॉ. दिनेश माहेश्वरी और टीम रात को ही जुटी। डॉ. माहेश्वरी ने घाव सुपरफिशल बताते हुए किसी तरह की चिंता से इनकार किया। बुधवार सुबह गोपाल की हालत में सुधार हुआ और उसने खाना-पीना किया। यहां उसके साथ हैड कांस्टेबल अनिल कुमार और जाब्ता निगरानी में डटे रहे।
Published on:
25 Jun 2025 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
