
India-Pakistan Tensions: पहलगाम हमले के 15 दिन बाद ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को बखूबी अंजाम देने पर भारतीय सेना के बहादुरों को बारबार सलाम करते हुए लोगों ने पाकिस्तान को आगे भी और सबक सिखाने की भारत सरकार से अपील की। लोगों ने यह भी कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी हमें वापस लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर भारतीय नारियों के सिंदूर का महत्व दिखा दिया। देश अब पाक अधिकृत कश्मीर की वापसी की आशा करता है।
योगेश जोशी, प्रदेश महामंत्री, विप्र फाउंडेशन
पाकिस्तान ने आतंक फैलाया तो यह होना ही चाहिए था। ऑपरेशन सिंदूर संकेत है। आगे वह कोई दुस्साहस करता है तो देश इसका कड़ा जवाब देगा।
सरदार बलबीर सिंह, अध्यक्ष, गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंघ सभा, बांसवाड़ा
पहलगाम में हमारे बेगुनाह लोगों को पाकिस्तानी आतंकियों ने मारा। ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत सरकार द्वारा उठाया कदम सराहनीय है। सेना के साहसिक जवाब को मसीही समाज का सलाम और देश सेवा व रक्षा के लिए आभार।
डिक्सन विल्सन, पास्टर शरणस्थान चर्च
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारत सरकार और हमारे बहादुर फौजियों को सलाम। हमें न पाकिस्तान चाहिए, न उसकी सोच, भारत की सलामती, अखंडता और तरक्की चाहिए। दुश्मन देश बुरी नज़र रखकर कोई हिमाकत करता है, तो सेना और पूरा देश मुंहतोड़ जवाब देगा।
शोएब खान, सदर, अंजुमन इस्लामिया बांसवाड़ा
आतंकियों के पहलगांव में धर्म पूछकर गोलियां दागी। भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से जो जवाबी कार्रवाई की है, प्रशंसनीय है। आतंकी का कोई जाति-धर्म नहीं होता, इनका समूल नाश ही अंतिम समाधान है। भारतीय सैनिकों के जवाब ने एक बार पुन: क्षात्रधर्म याद दिलाया है।
जितेन्द्रसिंह देवड़ाअध्यक्ष,वागड़ क्षत्रिय महासभा, बांसवाड़ा
Published on:
08 May 2025 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
