बांसवाड़ा. अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले बांसवाड़ा के डॉ. प्रतीक जोशी और डॉ. कौमी व्यास समेत पांच परिजनों में से एक शव की शिनाख्त हो गई है। हादसे के 5वें दिन सोमवार देर शाम रात यह पुष्टि हुई। वहीं, चार अन्य शवों की पहचान अभी बाकी है।
डॉ. प्रतीक जोशी के चचेरे भाई कुलदीप भट्ट ने बताया कि बीते गुरुवार को यह हादसा हुआ था। उसमें डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉ. कौमी व्यास और तीन बच्चे- प्रद्युत, मिराया और नकुल की मौत हो गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अहमदाबाद पहुंच गए थे।
परिजनों ने शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल दिए थे। सोमवार को सिर्फ एक शव की पुष्टि हो पाई। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार देर शाम तक बाकी चार शवों की भी शिनाख्त हो जाएगी। बताया कि सभी पांचों शवों का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही किया जाएगा।
Updated on:
17 Jun 2025 08:44 pm
Published on:
17 Jun 2025 06:22 pm