
पैसा और जायदाद न मिलने से नाराज बेटे ने पिता पर किया कातिलाना हमला
सल्लोपाट क्षेत्र में एक प्रौढ़ पर उसके ही बेटे ने बहू और उसके भाई के साथ मिलकर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात घर छोडऩे के बाद आकर जबरन वसूली की कोशिश पर इनकार के चलते होना बताई गई। इस पर पुलिस ने तीनों को नामजद किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त शिवपुरा निवासी रमेश पुत्र विश्राम बारिया ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बुधवार को उसकी पत्नी मेहमान गई थी। शाम करीब 5 बजे वह पिता के साथ घर के आंगन में बैठा था। मां भीतर काम कर रही थी। इस बीच, गांव में ही अपने ससुराल में रह रहा बेटा निलेश, उसकी पत्नी रीना और भाई निलेश पुत्र कलसिंग के साथ आया। आते ही बेटे निलेश ने यह कहकर झगड़ा शुरू कर दिया कि तू खेती-बाड़ी कर रहा है, लेकिन न जमीन का हिस्सा दे रहा और न ही मुझे पैसा दे रहा है। फिर निलेश ने लोहे की टामी से कपाल पर हमला कर दिया। गहरी चोट के चलते लहूलुहान होकर वह गिर गया तो रीना और उसके भाई ने भी लात-मुक्कों से मारपीट की। उसकी चीखें सुनकर पिता विश्राम और मां मिठुड़ी दौड़े और बीच-बचाव किया। बाद में आरोपी धमकी देकर चले गए। पीछे सिर, बायीं आंख और बदन पर आई अन्य चोटों पर उसे अस्पताल ले जाया गया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि निलेश तीन साल से ससुराल में पत्नी के साथ रह रहा है। वह खेती में मदद नहीं करता, न ही घर आता है। फिर भी आएदिन रुपयों की मांग कर परेशान करता है। इनकार पर उसने हमले की हरकत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई लोकेंद्रसिंह के जिम्मे किया है।
Published on:
30 Nov 2023 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
