
Banswara.अब नहीं चलेगा ‘काला अक्षर फीस बराबर,Banswara.अब नहीं चलेगा ‘काला अक्षर फीस बराबर
योगेश कुमार शर्मा. बांसवाड़ा. विद्यार्थियों से मोटा शुल्क वसूलने वाले निजी एवं बीएड महाविद्यालयों को अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करना होगा। इसके लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने कवायद प्रारंभ कर दी है। इसके तहत प्रदेश में संचालित निजी एवं बीएड महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी अब उनके ही कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी। इसमें आईएएस, आरएएस, बैंक रीट, एसससी, पुलिस कांस्टेबल, एसआई सहित विविध प्रतियोगी परीक्षाओं को शामिल किया सकेगा। राजकीय महाविद्यालयों में ‘प्रतियोगिता दक्षता’ कार्यक्रम सफल संचालन का दावा करते हुए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने अब समस्त निजी एवं बीएड कॉलेजों को भी इस दायरे में लेने की तैयारी कर ली है। इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर अनुभवी व्याख्याताओं की 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा और कोचिंग के लिए कक्षा कक्ष भी चिह्नित करने को कहा गया है।
आयुक्त कॉलेज शिक्षा ने संंबंधित प्राचार्य व महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव को कोचिंग कक्षाएं आरंभ करने को कहा है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कक्षाओं के लए न्यूनतम नामांकन 10 है और न्यूनतम चार घण्टे कक्षाओं का संचालन किया जाना है। इस दौरान नियमित कक्षाएं भी स्वतंत्र रूप से संचालित होंगी। विद्यार्थियों को कोचिंग कक्षाओं में बैठने पर समय की स्वतंत्रता रहेगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में करीब 1600 से अधिक निजी एवं 950 से अधिक बीएड कॉलेज संचालित हैं।मूल्यांकन भी होगा
नि:शुल्क कक्षा की विषयवार समय सारणी एवं टॉपिक्स आयुक्तालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। माह में एक या दो बार मूल्यांकन के लिए परीक्षा भी ली जाएगी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर बहुविकल्पीय, लघुत्तरात्मक, वर्णनात्मक एवं निबंधात्मक रूप में होगी। समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम पूरा हो इसके लिए भी संकाय सदस्यों को सजग रहना होगा।
यू ट्यूब चैनल का उपयोग
कोचिंग के लिए संकाय सदस्य उपलब्ध नहीं होता है, तो दक्ष विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान की वीडियो रिकॉर्डिंग आयुक्तालय की ओर से यू ट्यूब चैनल ‘सीसीइ लेक्चर’ का उपयोग करें। जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों का भी मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिले इसके भी प्रयास करने होंगे।
फायदा होगानिजी कॉलेज व बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ठीक समय पर सही मार्गदर्शन मिले, इसके लिए प्रयास प्रारंभ किए गए हैं। राजकीय कॉलेज में संचालित ‘प्रतियोगिता दक्षता’ कार्यक्रम की तरह यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
प्रदीपकुमार बोरड़, आयुक्त कॉलेज शिक्षा, जयपुर
Published on:
15 Jan 2020 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
