बांसवाड़ा. वागड़ प्रांतीय सहस्त्र औदिच्य समाज शिक्षा प्रचार समिति बांसवाड़ा-डूंगरपुर के तत्वावधान में बांसवाड़ा के रातीतलाई स्थित छात्रावास में आयोजित ‘प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह 2019’ में सरकारी सेवाओं में नवचयनित होने वाली 102 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें 68 बेटियां शामिल रहीं। बेटियों की सफलता का यह प्रतिशत देखकर सभी गदगद हो गए।समारोह में बांसवाड़ा-डूंगरपुर की कुल 312 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा दसवीं,12वीं, स्नातक,स्नातकोत्तर में 75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, सरकारी सेवाओं में नियुक्ति पाने वाले समाज के युवाओं, भामाशाहों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाएं शामिल थीं। बांसवाड़ा-डूंगरपुर के मेधावियों, भामाशाह, उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में डॉ दिव्या द्विवेदी ने ईश वंदना की। इसके पश्चात संस्थान अध्यक्ष जमनालाल भट्ट ने प्रतिवेदन पढ़ा और अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों कचरु भाई भट्ट, विष्णु कुमार रावल, राजेंद्र उपाध्याय, नरहरिकांत भट्ट, दीपक जोशी, सुरेश उपाध्याय, ललित त्रिवेदी, विनय भूषण भट्ट, मनीष देव जोशी, जयंतीलाल उपाध्याय व कार्यक्रम आयोजन समिति अध्यक्ष नितीश कौशिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय औदिच्य महासभा के राष्ट्रीय सचिव नीरज ओझा ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता हेमेंद्र उपाध्याय सरोदा रहे। अतिविशिष्ट अतिथि विप्र फाउंडेशन महाराष्ट्र और गोवा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र भट्ट घोटाद, विशिष्ट अतिथि समाज जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या, तुलजाशंकर पंड्या डूंगरपुर, बांसवाड़ा नगर ईकाई अध्यक्ष जयप्रकाश पंड्या, डॉ मितेश द्विवेदी, कृष्णकांत उपाध्याय रहे। संचालन महासचिव डॉ पियूष जोशी ने किया व आभार जयंतीलाल उपाध्याय ने व्यक्त किया।अभिभावकों से बच्चों को प्रेरित करने का आह्वानसमारोह में मुख्य अतिथि हेमेंद्र उपाध्याय ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के अभिभावकों ने आह्वान किया कि वे बच्चों को छोटी-मोटी नौकरियों के लिए दबाव न बनाएं, बल्कि उन्हें समय दें और अधिक बेहतर करने के लिए प्रेरित करें ताकि वे सफलता की बुलंदियों को छूकर समाज का नाम रोशन करें।सामूहिक यज्ञोपवित कार्यक्रम के बारे में बतायासमारोह में समाज जिलाध्यक्ष रमेश पंड्या ने 13 फरवरी 2020 को सर्वेश्वर महादेव पारसोलिया में सर्व ब्राह्मण समाज के लिए आयोजित होने वाले यज्ञोपवित कार्यक्रम के बारे में बताया।39 गांव इकाइयों का भी सम्मानसमारोह में वागड़ की 39 गांव इकाइयों का भी सम्मान किया गया। उदयपुर में बनने वाले समाज के छात्रावास के लिए उक्त इकाइयों ने बढचढ़ कर आर्थिक सहयोग किया। जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया गया।इतनी प्रतिभाएं सम्मानित10 वीं – 9212वीं- 51स्नातक – 13स्नातकोत्तर – 06सरकारी सेवाओं में चयनित प्रतिभाएं – 102विशिष्ट सेवा व पदोन्नती वाने वाली प्रतिभाएं – 12सीए एवं अन्य इंट्रेस एग्जाम में चयनित मेधावी – 12