24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : समाईमाता के पास झाडिय़ों में मिला महिला का अधजला सड़ा-गला शव

शव की शिनाख्त नहीं हो पाई

2 min read
Google source verification
Banswara, Body, woman, found, bushes

बांसवाड़ा. कोतवाली थाना क्षेत्र की समाईमाता के पास सडक़ किनारे झाडिय़ों के पास शनिवार को एक महिला का अधजला एवं सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव में कीड़े पड़ गए थे। मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव ग्रामीणों की मदद से मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास भी करवाए, लेकिन रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस के अनुसार कड़ेलिया के पास से समाईमाता की तरफ जा रहे रास्ते में शनिवार को बदबू फैली हुई थी। सडक़ किनारे झाडिय़ों में स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देखा तो सूचना कड़ेलिया सरपंच को दी। सरपंच की इत्तला पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मुआयना करने पर सामने आया कि शव अधजला होने के साथ सड़-गल चुका था, जिसमें कीड़े भी पड़ चुके थे।

पुलिस ने शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया शव करीब दो-तीन पुराना है। उसे जलाने के भी प्रयास किए गए हैं। मामले में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद ही हकीकत सामने आएगी। रविवार तक शनिाख्त नहीं होने पर नगर परिषद के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

पहले भी मिल चुके हैं ऐसे शव

जिले में यह पहली बार नहीं है कि अधजला शव बरामद हुआ है। इससे पहले भी जिले में नरकंकालों के साथ अधजले एवं सड़े-गले शव बरामद होने की वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिनके आज दिन तक कोई सुराग नहीं लगे हैं।

बढ़ रहे हैं अपराध

जिले में आए दिन कोई ना कोई अपराध हो रहे है। इतना ही नहीं अपराधों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस की ओर से भी मामलों पर अनुसंधान किया जाता है लेकिन कई ऐसे आपराधिक मामले है जिनका पुलिस भी कोई खुलासा नहीं कर पाई है। अपराधों की संख्या बढऩे से जिले में लोगों में भी इस बात का खौफ देखने को मिल जाता है वहीं पुलिस कार्रवाई से नाराज लोगों की ओर से प्रदर्शन भी देखने को मिलते है।