2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : देवालय में दिव्यांग के साथ बांटी दीपोत्सव की खुशियां

नई ट्राई साइकिल और उपहार भेंट किए  

2 min read
Google source verification
Banswara Celebrate Diwali

बांसवाड़ा : देवालय में दिव्यांग के साथ बांटी दीपोत्सव की खुशियां

नई ट्राई साइकिल और उपहार भेंट किए

बांसवाड़ा. राजस्थान पत्रिका तथा जय गणेश परिवार के तत्वावधान में दिव्यांग युवा के साथ बुधवार को सिद्धि विनायक मंदिर में दीपावली मनाई गई। सामाजिक सरोकार के तहत आयोजित इस आयोजन में दीपावली उपहार के रूप में दिव्यांग मणिलाल को नारायण सेवा संस्थान की ओर से ट्राई साइकिल की घोषणा की गई, वहीं अन्य संगठनों ने भी यथाशक्ति उपहार भेंट किए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जय गणेश परिवार के प्रधान भगवतीशंकर द्विवेदी ने कहा कि दीपावली की खुशियॉ समाज में अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले संस्था इसके लिए सदैव प्रयासरत है।

मुख्य अतिथि नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष पूरण माटा ने इस मौके पर दिव्यांग मणिलाल के लिए नई ट्राई साईकल देने की घोषणा की। कार्यक्रमम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष धरवेश देवारा, लॉयन्स क्लब माही अध्यक्ष डॉ. रक्षा सराफ, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र मेर, श्रीमद् भागवत समिति अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व सचिव रविन्द्रलाल मेहता, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मानव अधिकार संस्था सचिव हर्षि खन्ना, रोटरेक्ट क्लब पदाधिकारी यश सराफ, गणेश भक्त मण्डल सचिव देवेन्द्र शाह, यज्ञदत्त द्विवेदी व हिनल, पूर्व पार्षद योगेश जोशी, मीनू मेहता, राजू सोनी, कंचन पंचाल, बचपन बचाओ फ ोर्स अध्यक्ष आशुतोष मेहता उपस्थित थे।

मुख्य वक्ता कवि बृजमोहन तूफ ान व राजकीय नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार जैन ने कहा कि राजस्थान पत्रिका तथा जय गणेश परिवार द्वारा प्रति वर्ष दिव्यांगों, घुमन्तू, निराश्रितों व बेसहाराओं के साथ दीपावली मनाने का निर्णय स्तुत्य पहल है। संचालन संयोजक डा दीपक द्विवेदी ने किया।

और आंखें छलक आई

दीपावली के दिन ट्राई साईकल उपहार में पाकर दिव्यांग युवा मणिलाल गद्गद हो गया। इस अवसर पर संस्थाओं द्वारा कपडे, मिठाई, नकद राशि आदि भी भेंट की गई। उपहार पाकर मणिलाल की आंखें छलक उठी। उसने सबका धन्यवाद किया।