28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 11KV लाइन के करंट से ठेकाकर्मी की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा, 4 घंटे पोल पर लटका रहा शव

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा में उदयपुर मार्ग पर बिजली लाइन के मेंटनेंस के दौरान ठेकाकर्मी की 11 केवी लाइन के करंट लगने से पोल पर ही मौत हो गई

2 min read
Google source verification
accident-during-power-line-maintenance-1

मौके पर मौजूद लोगों की भीड़। फोटो: पत्रिका

Banswara News: बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा में उदयपुर मार्ग पर स्थित घाटोल थाना इलाके के टाटिया गांव में बिजली लाइन के मेंटनेंस के दौरान ठेकाकर्मी की 11 केवी लाइन के करंट लगने से पोल पर ही मौत हो गई। जेदला निवासी पवन पुत्र रघु मईड़ा उम्र 30 वर्ष ठेकेदार के अधीन कार्यरत था। शनिवार को टाटिया में लाइन के मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे। बिजली लाइन के करीब आ रहे कुछ पेड़ों को भी काटा गया था। एक छोर से बिजली के तार नीचे पड़े थे। मृतक पवन पोल पर कोई कार्य कर रहा था व करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

सूचना पर आसपास के ग्रामीण व मृतक के परिजन बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। घाटोल थाने से जाब्ता भी पहुंचा। परिजनों के मुताबिक मृतक पवन करीब 6 वर्षों से ठेकाकर्मी के अधीन कार्य कर रहा था। उसकी दो बेटियां हैं। एक की उम्र 2 वर्ष व एक 6 माह है। उसे 4500 रुपए मानदेय मिलता था। शटडाउन के दौरान करंट लगा या चालू लाइन में करंट लगा जांच के बाद ही पता चल पाएगा। परिजनों से समझाइश कर करीब 4 घंटे बाद शव को उतारा जा सका।

निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर माने परिजन

घाटोल थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया की घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन मृतक की मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच व विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर परिजनों को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। समझाइश के बाद बिजली पोल से लटके मृतक के शव को नीचे उतारा गया। और पोस्टमार्टम के लिए शव को चिकित्सालय भिजवाया गया।


यह भी पढ़ें

‘पाकिस्तान का पानी रोक सकते हैं तो…’, शेखावाटी में पानी के मुद्दे पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री का बड़ा बयान

जांच का विषय

जीएसएस व लाइनमैन से जानकारी लेने पर पता चला है की दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर शटडाउन लिया गया था। वापस 3 बजकर 11 मिनट पर सप्लाई चालू करवाई गई थी। घटना कैसे हुई व इसका जिम्मेदार कौन है ? इसकी जांच की जाएंगी।
शशिकांत, जेईएन, गनोड़ा

यह भी पढ़ें

राजस्थान का ऐसा सरकारी स्कूल… जहां एक बच्चे को पढ़ाते है 6 टीचर


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग