
Photo- Patrika
बांसवाड़ा के घाटोल क्षेत्र में लीव इन रिलेशनशिप में तकरार पर एक युवक ने प्रेमिका की हत्या कर लाश अपने ही खेत में दफना दी। लोमहर्षक घटनाक्रम पर पुलिस ने तत्काल युवक को तलाश कर उसकी ही निशानदेही पर हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी में खुदाई कराई और शव निकलवाया। मामले में मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार घटना गरनावट गांव में हुई, जिसकी सूचना सुबह करीब 11 बजे मृतका के पिता गोलियापाड़ा, झलकियाफला निवासी लालिया उर्फ लालूराम निनामा ने दी। इस पर तस्दीक के लिए थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जुटी। प्रकरण के आरोपी गरनावट निवासी प्रदीप पुत्र दिनेश निनामा को तलाशकर पुलिस ने पूछताछ की। बयानों में विरोधाभास पर सख्ती से पूछताछ पर उसने 19 वर्षीया बिपासा पुत्री लालिया निनामा का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर अपने ही खेत में गाढ़ना बताया।
इस पर एसडीएम की मौजूदगी में मौके पर खुदाई करवाकर शव निकाला गया। वारदात की जानकारी पर आस-पास से हजारों लोगों की भीड़ जुटी। इसके चलते ऐहतियातन घाटोल पांच थानों का जाब्ता लगाया गया। मौका कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव एमजी अस्पताल की मोर्चरी भेजा। यहां पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर तीन सदस्यी मेडिकल बोर्ड गठित करवाकर शाम को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया।
प्रकरण में परिवादी लालिया ने बताया कि उसकी बारह संतानों में बिपासा दसवें नंबर की है। उसे दिसंबर में प्रदीप नातरे ले गया। उदयपुर ले जाकर दोनों वहां गीतांजलि हॉस्पीटल के पास घरों में झाडू-पौछा का काम करने लगे। हालांकि इसे लेकर उसने कोई रिपोर्ट नहीं दी। उसके बाद 23 अप्रेल को प्रदीप बिपासा को लेकर वापस गांव लौटा। उसके बाद आसपास के लोगों से शनिवार को पता चला कि प्रदीप ने बिपासा को मारकर ठिकाने लगा दिया है। तब वह रिपोर्ट देने थाने पहुंचा।
थानाधिकारी सिसोदिया के अनुसार शुरुआती पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि बिपासा घर का दरवाजा बंद कर फंदे से लटक गई, तो डर के मारे उसने शव ले जाकर गाड़ दिया। शव निकलवाने के साथ पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि घर का दरवाजा सही सलामत है, तो बंद कर आत्महत्या की बात संदेहास्पद लगी। फिर मृतका के गले पर कोई निशान नहीं दिखा, वहीं उसकी जुबान बाहर निकली मिली। इससे प्रथम दृष्ट्या गला दबाने से दम घुटने के कारण मौत के संकेत मिले।
आरोपी ने दस-बारह फीट लंबा और चार-पांच फीट गहराई तक गड्ढा करके बाकायदा नमक डालकर शव दफनाया था। फिर करीब से नहर गुजर रही होने से खेत में नमी थी। यही कारण रहा कि शव तीन-चार दिन पुराना होने के बावजूद बिखरा नहीं था। पूछताछ में आरोपी ने 20 अप्रैल को यह वारदात करना बताया।
मामले में थानाधिकारी सिसोदिया ने बताया कि मौके के हालात और मृतका के पिता की रिपोर्ट पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी को डिटेन किया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
Updated on:
25 May 2025 07:57 am
Published on:
25 May 2025 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
