
जली हुई कार (फोटो- पत्रिका)
Man Dies in Fire: बांसवाड़ा जिले में उदयपुर रोड स्थित गनोड़ा कस्बे से गुजरती एक कार में शुक्रवार सुबह धमाके के साथ भयंकर आग लग गई। कार में मौजूद चालक आग लगने से जिंदा जलकर मर गया। फिलहाल, अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है।
आशंका जताई जा रही है कि एक सड़क हादसे में कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुकी थी और वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति मदद नहीं कर सका।
चालक को भी संभलकर बच निकलने का मौका नहीं मिला और वह अंदर ही जिंदा जल गया। हादसा इतना वीभत्स था कि कार के जलने के बाद चालक की केवल हड्डियां बची रह गईं। पुलिस अब उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। अंदर और भी लोगों के होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
Updated on:
23 May 2025 01:02 pm
Published on:
23 May 2025 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
