13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा: चलती कार में धमाके के साथ लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

Fire in Car: एक चलती कार में आग लग गई, जिससे उसका चालक कार में ही जिंदा जलकर मर गया। हालांकि, कार जलते देख लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन भयंकर रूप से जल रही कार को देखकर कोई भी व्यक्ति सहायता नहीं कर सका।

less than 1 minute read
Google source verification
Fire

जली हुई कार (फोटो- पत्रिका)

Man Dies in Fire: बांसवाड़ा जिले में उदयपुर रोड स्थित गनोड़ा कस्बे से गुजरती एक कार में शुक्रवार सुबह धमाके के साथ भयंकर आग लग गई। कार में मौजूद चालक आग लगने से जिंदा जलकर मर गया। फिलहाल, अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है।


आशंका जताई जा रही है कि एक सड़क हादसे में कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुकी थी और वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति मदद नहीं कर सका।


यह भी पढ़ें : खुशखबरी: किसान अब ऐसे पहचान सकेंगे कौन सा उर्वरक असली और कौन नकली, कृषि वैज्ञानिक ने बताया ये शानदार तरीका


चालक को भी संभलकर बच निकलने का मौका नहीं मिला और वह अंदर ही जिंदा जल गया। हादसा इतना वीभत्स था कि कार के जलने के बाद चालक की केवल हड्डियां बची रह गईं। पुलिस अब उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। अंदर और भी लोगों के होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग