20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा-डूंगरपुर में एएसपी सहित 12 अन्य अफसरों के तबादले, जानें नए ASP का नाम

Banswara - Dungarpur ASP Transferred : राजस्थान सरकार ने बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों के एएसपी बदल दिए हैं। जानें नए एएसपी का नाम।

2 min read
Google source verification
bhajanlal_sharma_4.jpg

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma

Banswara - Dungarpur ASP Transferred : राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में किए पुलिस महकमे के 236 आरपीएस अफसरों के तबादलों से बांसवाड़ा रेंज में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां बांसवाड़ा और डूंगरपुर दोनों जिलों के एएसपी बदल गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग की संयुक्त शासन सचिव कश्मि कौर की ओर से जारी आदेश के तहत बांसवाड़ा में नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अब तक जयपुर से भर्ती और पदोन्नति बोर्ड में आरपीएस प्रभुलाल धानियां को लगाया है। दूसरी ओर, यहां सेवानिवृत्ति की कगार पर एएसपी कानसिंह भाटी का अतिरिक्त उपायुक्त, अभय कमांड जयपुर तबादला किया गया है। उनका शुक्रवार को ही आखिरी कार्य दिवस है। इसी तरह डूंगरपुर में नए एएसपी अनंतकुमार होंगे। वे अब तक राजसमंद में महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ का दायित्व संभाल रहे थे।



उधर, पाली सीओ राजूलाल चौधरी को पदोन्नति पर बांसवाड़ा में एएसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ प्रभारी पद और धरियावद सीओ धनफूलसिंह मीणा को पदोन्नति पर एएसपी लीव रिजर्व बांसवाड़ा में लगाया गया है। इसी तरह डूंगरपुर से महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ के एएसपी लखमनराय राठौड़ को अभय कमांड उदयपुर भेजते हुए उनकी जगह पीटीएस खेरवाड़ा से कमांडेंट मुकेश कुमार सांखला को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - Good News : आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए खुशखबर, रिटायरमेंट पर राजस्थान सरकार को हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश



इधर, प्रतापगढ़ के सीओ छोटी सादड़ी आशीषकुमार को डिप्टी कमांडेंट दूसरी बटालियन आरएसी बीकानेर, सीओ प्रतापगढ़ शोराजमल को पदोन्नति पर एएसपी अपराध एवं सतर्कता कोटा, अरनोद के सीओ बलवीरसिंह मीणा को पदोन्नति पर डिप्टी कमांडेंट महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी प्रतापगढ़, सागवाड़ा सीओ विक्रम सिंह को त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ प्रतापगढ़, सीओ आसपुर का जिम्मा देख रहे रतनलाल चावला को पदोन्नति पर अब एएसपी त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ, डूंगरपुर, चित्तौढगढ़ से सीओ कपासन बुद्धराज खटीक को डिप्टी कमांडेंट एमबीसी बांसवाड़ा, इसके अलावा एएसपी डिस्कॉम जयपुर से रघुवीर प्रसाद सैनी को डिप्टी कमांडेंट महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी प्रतापगढ़ में लगाया गया है।



इस बीच, पिछले दिनों जिले के आनंदपुरी से राजतालाब थाने में स्थानान्तरित सीआई कपिल पाटीदार का एक और तबादला प्रतापगढ़ हो गया। लोकसभा क्षेत्र से परे उन्हें अरनोद सीआई के पद पर लगाया गया है। इधर, एसपी हर्षवर्द्धन अग्रवाला ने राजतालाब थाने के रिक्त पद पर पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे सीआई दीपक बंजारा का पदस्थापन किया है।

यह भी पढ़ें - भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पहली सूची में आ सकते हैं राजस्थान के 10 प्रत्याशियों के नाम