
जयपुर। Lok Sabha Election 2019 - राजस्थान में कांग्रेस की परम्परागत सीट रही बांसवाडा-डूंगरपुर संसदीय सीट (सुरक्षित) पर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और कांग्रेस के अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी ( BTP ) के चुनाव मैदान में कूद जाने से त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है।
कांग्रेस ने तीन बार सांसद रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव tarachand bhagora को फिर से मौका दिया है तथा भाजपा ने पूर्व राज्य सभा सदस्य रहे राज्य के पूर्व मंत्री कनकमल कटारा को चुनावी समर में उतारा है जबकि बीटीपी ने इस सीट पर कांतिलाल रोत को चुनाव मैदान में उतारा है।
इससे मुकाबला त्रिकोणीय बनने की संभावना है। कांग्रेस की ओर से जहां भगोरा चौथी बार संसद में पहुंचने के लिए अपना भाग्य अजमा रहे है वहीं भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद Manshankar Ninama का टिकट काटकर नया चेहरा Kanak Mal Katara पर दांव खेला है।
बांसवाडा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में बांसवाड़ा जिले की बागीदोरा, घाटोल, गढ़ी, बांसवाड़ा तथा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र है जबिक डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर, सागवाड़ा और चौरासी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। वर्तमान में बागीदोरा ने कांग्रेस के महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, गढी से भाजपा के कैलाश मीणा, घाटोल से भाजपा के हरेन्द्र निनामा तथा कुशलगढ से रमीला खड़िया विधायक है। बांसवाडा विधानसभा से निवार्चित अर्जुन बामनिया वर्तमान में राज्य सरकार के जनजाति विकास विभाग के मंत्री है।
इसी प्रकार डूंगरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के माधवलाल, चौरासी विधानसभा क्षेत्र से बीटीपी के राजकुमार रोत तथा सागवाड़ा सीट से बीटीपी के रामप्रसाद डिडोर विधायक है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर में अब तक हुए सोलह लोकसभा चुनाव में ग्यारह बार कांग्रेस ने जीत दर्ज कर अपना राजनीतिक दबदबा कायम किया जबकि दो बार भाजपा एवं एक बार जनता पार्टी और एक बार लोकदल का प्रत्याशी ने चुनाव जीता।
वर्ष 1952 एवं 1957 में कांग्रेस के भागीलाल पंड्या, वर्ष 1962 में कांग्रेस के रतनलाल एवं वर्ष 1967 एवं 1971 से कांग्रेस के हीरालाल निवार्चित हुए। इसके बाद वर्ष 1977 में लोकदल पार्टी के प्रत्याशी के रूप में हीराभाई ने जीत दर्ज की। वर्ष 1980 मे कांग्रेस के प्रत्याशी भीखाभाई, वर्ष 1984 में कांग्रेस के प्रभुलाल रावत तथा वर्ष 1989 में जनता दल के हीराभाई ने इस सीट पर जीत दर्ज की।
वर्ष 1991 में कांग्रेस के प्रभुलाल रावत तथा वर्ष 1996, 1999 एवं 2009 में कांग्रेस के ताराचंद भगोरा, 1998 में Congress के महेन्द्र कुमार, वर्ष 2004 में भाजपा के धनसिंह रावत ने चुनाव जीता। वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा के मानशंकर निनामा ने जीत दर्ज की।
Published on:
23 Apr 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
