6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में किसान का नया प्रयोग, सिर्फ 280 रुपए किए खर्च, एक बीघा खेत से की 20 हजार की कमाई

Farmer New Experiment : बांसवाड़ा के गनोड़ा ​के किसान का नया प्रयोग। सिर्फ 280 रुपए का खर्च कर एक बीघा खेत में 20 हजार की कमाई की। यह अन्य किसानों के लिए एक मिसाल है। पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification
Banswara Ganoda Farmer New Experiment only 280 rupees spent 20 thousand earned from one bigha land

गनोड़ा में गर्मी के दिनों में खेत में लगी तिल की फसल की फलियां। हरा भरा खेत दिखाते किसान प्रभाशंकर व्यास। (फोटो पत्रिका)

Farmer New Experiment : बांसवाड़ा के गनोड़ा में आमतौर पर गेहूं कटाई के बाद खेत खाली छोड़ दिए जाते हैं। किसान बरसात का इंतजार करते हैं, लेकिन गनोड़ा के सेवानिवृत्त शिक्षक और नवाचारशील किसान प्रभाशंकर व्यास ने इस परंपरा को तोड़ते हुए गर्मियों में भी खेती की मिसाल पेश की है। उन्होंने मार्च में गेहूं की कटाई के बाद अपने खेत को खाली न छोड़ते हुए उसमें तिल की फसल बो दी। आज वही खेत गर्मी के मौसम में भी हरे-भरे तिलों से लहलहा रहा है।

15-20 हजार रुपए तक की आमदनी संभव

किसान प्रभाशंकर व्यास बताते हैं कि उन्होंने केवल 280 रुपए में 600 ग्राम तिल का बीज खरीदा और उसे एक बीघा खेत में बो दिया। तिल की यह फसल बिना किसी अतिरिक्त खाद या सिंचाई के अच्छी तरह पनपी। अनुमानित उत्पादन एक क्विंटल है, जिससे 15 से 20 हजार रुपए तक की आमदनी संभव है। यह लाभ किसान की सूझबूझ और नवाचार की सोच का प्रतिफल है।

तिल की फसल में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं

प्रभाशंकर व्यास बताते हैं कि तिल की फसल में न तो ज्यादा पानी की जरूरत होती है, न ही इसमें खाद डालनी पड़ती है। साथ ही, इसे मवेशी भी नहीं खाते, जिससे फसल को नुकसान का खतरा नहीं रहता। भीषण गर्मी के बावजूद उनका खेत हरा-भरा दिखाई देता है, जो राहगीरों को भी आकर्षित करता है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में नकली उर्वरक मिलने से गुस्से में हैं किसान, बोले- फैक्टरियों पर सरकार चलाए बुलडोजर

व्यास का यह प्रयास प्रेरक

व्यास का यह प्रयास प्रेरक है और यह दिखाता है कि थोड़ी सी सोच और प्रयोगधर्मिता से कृषि क्षेत्र में भी नए अवसर तलाशे जा सकते हैं। उनकी यह पहल दूसरे किसानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है।

यह भी पढ़ें :Monsoon Update : राजस्थान में मानसून को लेकर जल्द मिलेगी खुशखबरी, बस करें थोड़ा इंतजार