
बांसवाड़ा शहर में रविवार को हैरतअंगेज करतब दिखाते युवा। फोटो पत्रिका
Muharram Procession in Banswara : बांसवाड़ा शहर में रविवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान इजराइल-इरान के अंतरराष्ट्रीय तनाव पर कुछ युवाओं ने गाजा का समर्थन जताने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वाकया अपराह्न करीब तीन बजे सामने आया, जबकि जुलूस भीतरी शहर के आजाद चौक पहुंचा। यहां कुछ युवा गाजा लिखे टी-शर्ट पहने दिखाई दिए। पुलिसकर्मी सक्रिय हुए उन्होंने युवकों को जुलूस से परे किया और हाथोंहाथ उनके टी-शर्ट उतरवाए और युवाओं को जाने दिया गया।
कोतवाली सीआई देवीलाल ने बताया कि दूसरे देशों के मामले को लेकर जन साधारण का कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके, पांच-सात युवाओं ने गाजा टी-शर्ट पहनकर समर्थक होने का प्रदर्शन किया। मौके के अनुसार ऐहतियातन कार्रवाई की गई।
रविवार को यौमे आशुरा के मौके पर ताजियों का पारंपरिक जुलूस जौहर की नमाज के बाद निकाला गया। रविवार शाम को करबला में ताजियों को ठंडा किया गया। कई अकीदतमंदों ने इस अवसर पर रोजा रखा।
Published on:
07 Jul 2025 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
