
कुशलगढ़. पति-पत्नी के झगड़े तो हर घर में होते हैं। लेकिन कुशलगढ़ कस्बे के वागडीयाफला वार्ड 3 में पति-पत्नी का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि तमाशबीनों की भीड़ लग गई। हुआ यूं कि पत्नी के खाना नहीं बनाने पर एक युवक ने शराब के नशे में घर में रखे गैस सिलेण्डर को आग लगा दी। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते पड़ोसियों ने जलते सिलेण्डर को घर से बाहर निकाल कर आग बुझाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
आग देख मची अफरा-तफरी
वागड़ीयाफला वार्ड 3 निवासी प्रकाश पुत्र बाबुलाल प्रजापत शराब के नशे में धुत होकर घर आया। उसने पत्नी से खाना मांगा बताया। पत्नी के खाना नहीं बनाने की बात कहने पर गुस्साए प्रकाश ने पहले तो नशे में पत्नी को खूब भला-बुरा कहा। लेकिन इससे भी उसका मन नहीं भरा और उसने रसोई में रखे सिलेण्डर को आग लगा दी। सिलेंडर में आग की लपटें उठती देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। शराब के नशे में युवक को कुछ सुध नहीं थी। इस दौरान कुछ युवकों ने सुझबुझ दिखाते हुए जलते सिलेण्डर को घर के बाहर फेका। बाद में रेत व टाट डालकर आग पर काबू पाया। सूचना पर चौकी प्रभारी हरीशचन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे व आरोपित युवक को पकड़ लिया। भाई पवन प्रजापत की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गैस सिलेंडर से कभी ना करें एेसी छेड़खानी
कुछ युवकों की सुझबुझ से यहां तो सिलेंडर की आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन गैस सिलेंडर के साथ एेसी छेड़खानी कतई नहीं करनी चाहिए। कई बार हम गैस सिलेंडर से होने वाले बड़े-बड़े हादसों के बारें में अखबारों, समाचार चैनलों तथा न्यूज वेबसाइट आदि पर पढ़ चुके है। अचानक होने वाले एेसे हादसों में कई बेगुनाह लोगों की जान भी चली जाती है। घरेलु मामलों को घर में बैठकर सुलझानें से बेहतर कोई उपाय नहीं है। एेसे तैश में आकर अनावश्यक कदम उठा लेने से स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी खतरें में डाल देते है। एेसा कुछ भी करने से बचें और लोगों को समझाएं।
Published on:
22 Sept 2017 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
