25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara News : ससुराल जा रहा बाइक सवार युवक नदी में बहा, 22 घंटे बाद भी सुराग नहीं

बांसवाड़ा जिले में लगातार बारिश के बीच हादसों में भी इजाफा होने लगा है। गुरुवार देर रात दानपुर क्षेत्र में घोड़ी तेजपुर-कुंडल मार्ग पर रपट पर तेज बहाव में बाइक फिसलने से एक युवक नदी में बह गया।

less than 1 minute read
Google source verification
banswara rain

फोटो पत्रिका

नवागांव (बांसवाड़ा)। जिले में लगातार बारिश के बीच हादसों में भी इजाफा होने लगा है। गुरुवार देर रात दानपुर क्षेत्र में घोड़ी तेजपुर-कुंडल मार्ग पर रपट पर तेज बहाव में बाइक फिसलने से एक युवक नदी में बह गया। हादसे के 22 घंटे बीतने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

खजूरी पंचायत के डूंगरा निवासी पप्पू मकवाना और कुंडल निवासी जितेंद्र कुंडल बाइक से कुंडल की ओर जा रहे थे। रास्ते में घोड़ी तेजपुर और कुंडल के बीच एक रपट को पार करते समय अचानक उनकी बाइक फिसल गई। तेज बहाव के चलते बाइक समेत पप्पू नदी में बह गया, जबकि पीछे बैठे जितेंद्र कुंडल ने समय रहते छलांग लगाकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत पांच की मौत, आठ झुलसे

रात में हादसा, बचाव मुश्किल

हादसा रात के अंधेरे में हुआ, जिससे मौके पर तत्काल खोजबीन संभव नहीं हो सकी। शुक्रवार सुबह 6 बजे से रेस्क्यू टीम और स्थानीय गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम 4 बजे तक पप्पू मकवाना का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस, ग्रामीण और प्रशासन की टीम मौके पर जुटी हुई है। तेज बहाव और रपटे के नीचे गहराई होने के कारण सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार मुश्किलें आ रही हैं।

हाल ही में हुई सगाई, ससुराल जा रहा था

बताया गया कि पप्पू मकवाना की सगाई कुंडल गांव में हुई थी और वह ससुराल जाने के लिए निकला था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना से इलाके में चिंता का माहौल है। दानपुर पुलिस ने बताया कि युवक की तलाश के प्रयास लगातार जारी हैं। रेस्क्यू टीम हर संभावित जगह पर खोज कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग