25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ने रिश्वतकांड में गिरफ्तार MLA के लगवाए होर्डिंग्स, राजकुमार रोत बोले- ‘सौ चूहे खाकर बिल्लियां हज को चली’

बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने विरोध तेज कर दिया है।

2 min read
Google source verification
JAYKRISHNA PATEL

फोटो सोर्स- पत्रिका

Rajasthan Politics: बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने विरोध तेज कर दिया है। भाजपा की ओर से बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। कुशलबाग मैदान स्थित भाजपा कार्यालय के निकट पोस्टर लगाए गए हैं। जिसे लेकर सांसद राजकुमार रोत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विरोध दर्ज किया।

राजकुमार रोत ने कहा कि वर्तमान बांसवाड़ा के भाजपा नेताओं को भ्रष्टाचार के होर्डिंग लगा के प्रचार-प्रसार करने का बहुत बड़ा शौक है, चलो अच्छी बात है। लेकिन बांसवाड़ा की जनता चाहती है कि विधायक जयकृष्ण पटेल के 20 लाख की रिश्वत कांड वाले जो होर्डिंग लगाये हैं उसके दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व व वर्तमान जिला अध्यक्षों एवं पानी वाले पूर्व मंत्री के ये करोड़ों अरबों के घोटाले की होर्डिंग भी लगा देते तो कितना बढ़िया रहता। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता समझ चुकी है। एक कहावत है - सौ चूहे खाकर बिल्लियां हज को चली।

इधर, भाजपा ने बांसवाड़ा विधानसभा मुख्यालय पर रविवार को धरना प्रदर्शन की कार्य योजना तैयार की है। बागीदौरा विधायक के निलंबन के लिए नगर मंडल की बैठक भी की गई। इसमें जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी एवं पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि धरना प्रदर्शन कुशलबाग से एकत्र होकर सभी मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। जहां प्रदर्शन होगा। बैठक में राजेश कटारा, कन्हैयालाल राठौड़, मयंक जैन, चंकी शाह, नटवर तेली, किरण राठौड़, ओम प्रकाश सोनी व अन्य मौजूद रहे।

दूसरी ओर, बागीदौरा विधायक के निलंबन की मांग को लेकर बांसवाड़ा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बैठक सर्किट हाउस में भी हुई। इसमें पदाधिकारियों द्वारा सुबह 10 बजे सभी मंडल केंद्रों से बड़ी संख्या में पुराना भाजपा कार्यालय कुशलबाग मैदान के पास एकत्र होने की बात कही गई।

गौरतलब है कि भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। हालांकि विधायक ने पैसों से भरा बैग भांजे को दे दिया था। भांजे ने पैसे रिश्तेदार को दे दिए, जिसने जमीन में गाड़ दिए थे। एसीबी टीम ने जमीन में दबे रुपए निकाल लिए।

यह भी पढ़ें : बूंदी का मेजा… जयपुर का रामगढ़ बांध होगा लबालब! ERCP का नोटिफिकेशन हुआ जारी; इन 3 जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग