20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरथूना-माही महोत्सव : लहरों पर नौकाओं की दौड़ देख दर्शक हुए रोमांचित

रोमांचकारी खेलों से अभिभूत हुए युवा

2 min read
Google source verification
banswara news

बांसवाड़ा. अरथूना-माही महोत्सव के तहत मंगलवार को महाराणा प्रताप सेतु के समीप माही बेक वाटर में जिला प्रशासन की ओर से नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें युवक और युवतियों ने दो दर्जन से अधिक नौकाओं को माही की लहरों पर दौड़ाकर लोगों को रोमांचित किया। दो चरणों में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता में युवतियां भी उत्साह से शामिल हुई। इसके उपरांत युवकों की नौकायान प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रत्येक नाव पर दो युवाओं का दल था। युवकों की नौकायन प्रतियोगिता में रमेश सोहन व मुनेश दरसु प्रथम, किशन नारायण व मुकेश भेरजी द्वितीय रहे। वहीं युवतियों में बिलडिय़ा निवासी अनिता ईश्वर प्रथम, सविता द्वितीय व गीता सोहन तृतीय रही।

खेल-खेल में रोमांच का लुत्फ

बांसवाड़ा. रस्सी के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना हो या टायरों पर चढकऱ मंजिल तक पहुंचने का शगल। पुल को पार करने का कारनामा हो या तीरंदाजी में लक्ष्य साधना हो। हर तरह के हैरत अंगेज कारनामों को युवाओं ने खेल-खेल में अंजाम दिया। अरथूना-माही महोत्सव के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से एडवेंचर एक्टिविटी के तहत रोमांचकारी खेलों का आयोजन किया गया।

डायलाब स्थित स्काउट-गाइड मुख्यालय पर जीब लाइन एडवेंचर गेम का आयोजन किया गया तथा भंडारिया हनुमानमंदिर क्षेत्र में टायर टनल, टायर वाल, टायर चिमनी, मंकी ब्रिज, मंकी क्रोलिंग, टचिंग प्वाइंट, लेडर, तीरंदाजी, गन शूटिंग, कमांडो ब्रिज, टाइगर जंप, रिंग फ साना, डिब्बे गिराना आदि एडवेंचर गेम्स का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक सीओ स्काउट दीपेश शर्मा ने बताया कि भंडारिया हनुमान मंदिर पहुंचने वाले प्रथम दल को ट्रेकिंग भी करवाई गई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पर्यटन उन्नयन समिति संरक्षक जगमाल सिंह, उपखंड अधिकारी डा भंवरलाल ने भी रोमांचकारी खेल में शामिल हुए। भंडारिया हनुमान मंदिर के पुजारी हरीश डामोर व मंदिर विकास समिति मंडल के सदस्यों ने जिला कलक्टर को मंदिर क्षेत्र को एडवेंचर ट्यूरिज़्म के तहत विकसित करने की मांग की।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग