2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : अब मोबाइल से जुड़ जाएगा लैण्डलाइन फोन, बीएसएनएल ‘नेक्सट जनरेशन’ करने वाला है धमाका

उपभोक्ताओं की पसंद का बजेगा गाना, वीडियो कॉलिंग अगले चरण में

2 min read
Google source verification
BSNL

बांसवाड़ा. सब कुछ लुट जाने के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को अपने गौरवशाली इतिहास का गवाह रहे लेण्डलाइन फोन की फिर सुध आई है और उसने अतीत के पन्नों में खोते जा रहे लेण्डलाइन फोन को नये जमाने के रंग में ढाल कर फिर से घर- आफिस का अहम हिस्सा बनाने की योजना तैयार की है।

इस पर आपकी पसंदीदा रिंग टोन बजेगी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। लेण्डलाइन फोन के अच्छे दिन लाने का काम प्रारंभिक तौर पर दो चरणों में होगा। पहला चरण उपभोक्ता रिंग टोन सेट करने का होगा। उपभोक्ताओं को अपनी पसंद का गाना चयन करने की सुविधा आगामी तीन माह में प्रारंभ हो जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में वीडियो कॉलिंग भी लेण्डलाइन फोन पर उपलब्ध हो सकेगी, जिसके लिए नए टेलीफोन सेट लगाए जाएंगे।

इसके लिए बीएनएनएल ‘नेक्सट जनरेशन’ प्लान के तहत कार्य शुरू कर चुका है। साथ ही लेण्डलाइन उपभोक्ताओं को भी अब आईपी एड्रेस होगा, जिससे आवाज की क्वालिटी भी बेहतर होगी। उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल के बांसवाड़ा-डंूगरपुर जिले में कभी 38 से 40 हजार लेण्डलाइन कनेक्शन थे, जो वर्तमान में घटकर करीब 6500 रह गए हैं। ऐसे में सुविधाएं विस्तार कर बीएसएनएल बेसिक कनेक्शनों में जान फं ूकने का प्रयास कर रहा है।

मोबाइल व बेसिक फोन जुड़ेंगे
उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल मोबाइल को अब बेसिक फोन से भी जोड़ेगा। इससे बेसिक फोन के कॉल को मोबाइल तथा मोबाइल के कॉल को बेसिक फोन पर डायवर्ड किया जा सकेगा। उपभोक्ता मोबाइल के जरिए ही बेसिक फोन के प्लान का फायदा उठाते हुए कॉल भी कर सकेंगे। साथ ही एक परिसर में 30 से अधिक कनेक्शन होने पर इसमें और भी सुविधाएं दी जाएंगी।

मोबाइल पर एक्टिव होगा बंद बेसिक फोन
बीएसएनएल का असीन प्लान भी उपभोक्ताओं को पुरानी यादों में लौटा देगा। इसके तहत ऐसे उपभोक्ता जिनके पास कभी बेसिक फोन हुआ करता था, जो अब बंद है उसे अब मोबाइल पर एक्टिव किया जा सकेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को 99 रुपए प्रतिवर्ष अदा करने होंगे और उनका कटा हुआ बेसिक फोन मोबाइल पर एक्टिव हो जाएगा। इससे ऐसे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जो विभिन्न कारणों से बेसिक कनेक्शन कटवा चुके हैं, लेकिन अब भी पुराने दस्तावेजों में वह नम्बर दर्ज है।

बड़ा बदलाव
बीएसएनएल लेण्ड लाइन कनेक्शन सुविधा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इससे उपभोक्ता अब बेसिक फोन का मोबाइल जैसे उपयोग कर सकेंगे। अगले चरण में बेसिक फोन से वीडियो कॉलिंग भी संभव होगी, जिसके लिए टेलीफोन व अन्य उपकरणों को भी अपडेट किया जाएगा।
उपेन्द्र बाकोलिया, महाप्रबंधक, बीएसएनएल