
बांसवाड़ा में मानसून के दौरान बिजली की दिक्कतें आए, तो इन्हें करें कॉल... 24 घंटे शुरू रहेंगे कंट्रोल रूम
बांसवाड़ा. मानसून के दौरान बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। अधीक्षण अभियंता आरआर खटीक ने बताया कि नियंत्रण कक्ष नंबर 02962-251232 है। टोल फ्री नंबर 18001806565 व अभियंताओं को भी शिकायत कर सकते हैं। कुशलबाग जीएसएस 02962-242804 , रोहिणी नगर जीएसएस 02962-250204, ठीकरिया जीएसएस 9460130887, इंदिरा कॉलोनी जीएसएस 9460130859, शास्त्रीनगर जीएसएस 9460130862, एफआरटी आशीष 9664395014, एफआरटी मुकेश 9811879671 एईएन बांसवाड़ा ग्रामीण 9413391871, घाटोल 9413391872, छोटी सरवन 9413301886, एक्सईएन कुशलगढ़ के 9413301667, एईएन कुशलगढ़ के 9413391873, एफआरटी कुशलगढ़ 6350534604, एईएन सज्जनगढ़ 94133011402, आनंदपुरी 9413391548, परतापुर 9413391875, गढ़ी 9413391876, बागीदौरा 9413391874 तथा एक्सईएन बागीदौरा के नं. 9414065680 हैं।
Reed More :
Published on:
18 Jun 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
