23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में मित्र के साथ घूमने निकली, सूअर को बचाने के ​चक्कर में चली गई जान

Banswara Road Accident: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक लड़की रात को अपने मित्र के साथ घूमने के लिए निकली। तभी...

less than 1 minute read
Google source verification
Muskaan

बांसवाड़ा। दाहोद रोड पर मकोड़िया पुल के पास रात को अचानक सूअर सामने आने से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढऩे के बाद पलट गई। हादसे में चालक युवती की मौत हो गई, वहीं, उसका मित्र गंभीर घायल हुआ। पुलिस के अनुसार दुर्घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई।

हादसे में हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र निवासी 24 वर्षीया मुस्कान पुत्री महेंद्र खत्री और उसका मित्र डूंगरपुर जिले में पीठ निवासी कंवलजीतसिंह वाघेला गंभीर घायल हुए। उन्हें मौके से शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक पाकर मुस्कान को रैफर करने पर परिजन उदयपुर ले गए। फिर देर रात को मुस्कान ने दम तोड़ दिया।

सड़क पर सूअर आने से हुआ हादसा

हादसे को लेकर मृतक के पिता महेंद्र पुत्र मायादास खत्री ने राजतालाब थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मुस्कान रात को उनकी कार लेकर मित्र के साथ घूमने निकली थी। दाहोद रोड पर मकोडिय़ा पुल के पास अचानक सूअर सामने आने से हादसा हो गया। खांदू कॉलोनी चौकी प्रभारी अब्दुल हकीम ने दोपहर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। मुस्कान के शिक्षक पिता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय में सेवारत हैं।

यह भी पढ़ें: जिस थाने में था तैनात कांस्टेबल, वहीं की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी मिला


यह भी पढ़ें

राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा, यूपी से मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मच गई चीख पुकार