1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara: सास और ननद डायन कहकर देती थी प्रताड़ना, थाने पहुंची महिला और सुनाई आपबीती तो पुलिस ने लिए ये एक्शन

Domestic Dispute: दोनों पक्षों के बीच विवाद पुराना था और पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस बार मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Police

प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका

Rajasthan Crime: बांसवाड़ा के खमेरा क्षेत्र में घरेलू विवाद पर एक महिला ने अपनी सास और ननद पर डायन कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है।

खमेरा क्षेत्र निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुर बीते कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। इसे लेकर सास और ननद यह कहकर प्रताड़ित कर रहे हैं कि जब से वह बहू बनकर आई, तब से वे बीमार हुए हैं।

आरोपियों ने गत 19 जून को अपराह्न 3 बजे उसे डायन कहते हुए मारपीट की। इस पर केस दर्ज किया गया। मामले में थानाधिकारी रमेशचंद्र सेन ने बताया कि परिवादिया और आरोपियों के बीच घरेलू विवाद लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर गत 26 मई को आपस में झगडऩे के बाद पीड़िता ने सास और दो ननदों के खिलाफ, जबकि सास की ओर से बेटे और बहू के खिलाफ परिवाद दिए गए।

इसमें सास की ओर से बताया गया कि वह बीमार ससुर की सेवा तो दूर, उन्हें दो वक्त का भोजन तक नहीं देती। दूसरी ओर पीड़िता ने ननदों के बहकावे में आकर मिलकर परेशान करने का आरोप लगाया। इस पर दोनों पक्षों के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट से पाबंद करवाया गया। उसके बाद भी विवाद नहीं थमा और नई शिकायत सामने आई। इस पर अनुसंधान एएसआई लेखाराम को जांच सौंपी गई है।

ये कहना

महिला ने पुलिस को बताया कि सास और ननद उसे अक्सर डायन कहकर अपमानित करती थीं और मानसिक उत्पीड़न करती थीं। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच विवाद पुराना था और पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस बार मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी।