
बांसवाड़ा. अगले छह माह तक चलने वाले मुस्लिम पर्वों का सिलसिला मंगलवार को कुण्डों के त्योहार से शुरू हुआ। त्योहारों का यह क्रम मुहर्रम तक चलेगा और इस दौरान ईद जैसे बड़े त्योहार भी रौनक बिखेरेंगे। इस्लामी माह रज्जब की 22 तारीख यानी मंगलवार को मुस्लिम समुदाय ने फजर की नमाज के बाद घरों में खीर, पूड़ी और अन्य पकवान बनाए और मिट्टी से बने कुण्डोंं में भर कर खिलाया गया। इसके बाद कुरआन शरीफ की आयतें और फातिया घर-घर पढ़ा गया। त्योहारों के शुरू होने से मुस्लिम आबादी क्षेत्र में पूरे दिन रौनक बनी रही एवं बच्चों में विशेष उत्साह बना रहा। समाजजनों ने एक-दूसरे के घरों पर जाकर मुबारकबाद दी।
यूं चलेगा पर्वों का सिलसिला
इसी माह मुस्लिम समाजजन पिछले साल किए गए कर्मो का लेखा-जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली रात को शब-ए-बरात के रूप में मनाया जाएगा। इस रात को पूरी तरह इबादत में गुजारने की परम्परा के साथ नमाज, तिलावत-ए-कुरआन, कब्रिस्तान की जियारत और हैसियत के मुताबिक खैरात बांटी जाएगी। इसी तरह मई की 14 तारीख से चांद के दीदार के बाद माह ए रमजान शुरू होगा। जून में ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। हज यात्रियों के रवानगी का सिलसिला ईद के बाद शुरू होगा जिसको हज-ए-बैतुल्लाह के रूप में जाना जाता है।
इसके बाद हज पूरा होने के दो दिन बाद ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाता है एवं नमाज ए ईद के बाद कुर्बानी दी जाएगी। ईदुल्जुहा के 20 दिनों बाद मुहर्रम का चांद दिखाई देता है और इसके साथ ही इस्लामिक नया साल शुरू हो जाता है। इसमें दस दिन तक इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे ईमाम हुसैन की शहादत के रूप में मनाई जाती है एवं मुहर्रम की 10 तारीख को ताजियों का जुलूस निकाला जाता है। अंजुमन इस्मालिया के जनरल सैकेट्री कलीम मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार से मुस्लिम पर्वों की शुरुआत हो चुकी है एवं यह सिलसिला अगले 6 माह तक जारी रहेगा, इस दौरान कई धार्मिक आयोजन परम्परागत रूप एवं शाना शौकत से मनाए जाएंगे।
Published on:
11 Apr 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
