
बांसवाड़ा/उदयपुर.
वागड़ में पिछले विधानसभा चुनाव में बिखरे जदयू के गढ़ को फिर मजबूत करने की कवायद हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं में जान फूंकेंगे। वे मंगलवार शाम यहां उदयपुर पहुंचे और जदयू पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। यहां उन्होंने संकेत दिए कि वागड़ में पार्टी को फिर मजबूत करने के साथ ही मेवाड़ से लेकर पूरे राज्य में चुनाव लडऩे की रणनीति बनाई जाएगी।
समाजवादी तंत्र को फिर आगे लाया जाएगा और इसके लिए किसी का सहयोग लेने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तीन दिवसीय प्रवास और अब वहां जदयू के सम्मेलन के प्रश्न को उन्होंने जहां मुस्कराकर टाल दिया।
वहीं, बिहार में भाजपा के गठबंधन और राजस्थान में भाजपा सरकार की ही खिलाफत के मुद्दे पर चुप्पी साध ली। हालांकि उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी इस बार राज्य में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वागड़ व मेवाड़ में आदिवासियों की समस्या, जल-जंगल-जमीन के मुद्दे व पेसा एक्ट को लेकर चुनाव से पहले कई जगह सभाएं होगी। बांसवाड़ा के बाद उदयपुर जिले में राज्य स्तरीय सभा होगी जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभवत: फिर शामिल होंगे।
पहले तीन बार आए बांसवाड़ा
बांसवाड़ा का कुशलगढ़ व बागीदौरा जहां समाजवादियों का गढ़ रहा है वहीं यहां का आदिवासी समाज मामा बालेश्वर दयाल को काफी मानता है। नीतीश कुमार मामा बालेश्वर दयाल से कभी जुड़े रह चुके समाजवादियों के बीच में सभा कर उनका सहयोग बटोरना चाह रहे हैं। पहले भी वे यहां तीन बार आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मामा बालेश्वर दयाल आदिवासी समाज में नशा, बहुविवाह और अंधविश्वास की हमेशा खिलाफत करते रहे।
हार्दिक पटेल का लेंगे सहयोग
राज्य में एक तरफ जहां तीसरे मोर्च की बात हो रही है। ऐसे में जदयू के अपना गढ़ मजबूत करने के प्रयास के बीच हार्दिक पटेल का सहयोग लेने की बात भी चल रही है। यहां बिहार के मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करनी चाही तो वे स्वयं कुछ नहीं बोले। हालांकि जदयू के प्रदेशाध्यक्ष दौलतराम ने कहा कि अगर कोई आगे बढकऱ हमारा सहयोग करेगा तो उसका सहयोग जरूर लेंगे।
बांसवाड़ा सम्मेलन रणनीति का आगाज
सीमित होते जा रहे जनता दल के जनाधार में प्राण फूंकने की कोशिश एक बार पुन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से करेंगे। इसे मामा बालेश्वर दयाल की बांसवाड़ा में राजनीतिक विरासत को संजोये रखने के साथ तीसरे राजनीतिक विकल्प की भूमिका तलाश करना भी बताया जा रहा है। इस तरह का प्रयास यहा पूर्व मे किरोड़ीलाल मीणा, विधायक हनुमान बेनीवाल, पूर्व मंत्री दलीचद मईडा के साथ कर चुके हैं, लेकिन मीणा के भाजपा से राज्य सभा सदस्य बनने के बाद ये विकल्प दम तोड़ता दिखाई पड़ रहा था।
इसी बीच जनता दल यू ने तीसरा विकल्प खड़ा करने के नाम पर प्रदेश में 200 सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान भी किया है। इस सम्मेलन को इसके आगाज के तौर भी देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार एयरपोर्ट से सीधे उदयपुर आए और यहां सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम करने के लिए पहुंचे। सर्किट हाउस में पटेल नवनिर्माण सेना जिलाध्यक्ष गेहरीलाल डांगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नीतीश कुमार से मिले।
Updated on:
30 May 2018 12:17 pm
Published on:
30 May 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
