22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौवीं क्लास की छात्रा के पेट में उठा दर्द, अस्पताल पहुंची तो 15 साल की उम्र में बच्चे को दिया जन्म  

Banswara News: पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने स्कूल के दसवीं कक्षा के एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
women

demo image

बांसवाड़ा। जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में कुछ माह पूर्व यौन शोषण से पंद्रह साल की एक छात्रा मां बन गई। सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद यह मामला सामने आया। इसे लेकर पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके ही स्कूल के दसवीं कक्षा के एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता और आरोपी क्रमश

नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। उनमें कथित रूप से कुछ माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पीड़िता की मां का निधन हो चुका है। पिता भी कामकाज में व्यस्त रहे। ऐसे में बालिका के गर्भवती होने का किसी को पता ही नहीं चला। प्रसव पीड़ा होने पर दो दिन पूर्व उसे क्षेत्र के ही एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी को रविवार देर रात को छह माह का प्री-मेच्योर बेटा हुआ। अस्पताल से इसकी सूचना पर सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेंद्रसिंह टीम के साथ पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: पुलिस अधिकारी ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, युवती बोली- फार्म हाउस पर ले जाकर शराब पिलाई फिर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी

10वीं के छात्र के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज

नाबालिग प्रसूता ने उससे एक कक्षा सीनियर छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार और पोक्सो एक्ट का केस दर्ज किया। पुलिस अब पीड़िता के मेडिकल मुआयने और नवजात के डीएनए जांच के लिए सैम्पल भेजने की कवायद में जुटी है। तहकीकात स्वयं थानाधिकारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महिला ने अपनी दोस्त से कहा- अमीर लड़का है साथ चली जा, नहीं जाने पर युवक ने दलित विवाहिता से किया दुष्कर्म; फिर अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी