
demo image
बांसवाड़ा। जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में कुछ माह पूर्व यौन शोषण से पंद्रह साल की एक छात्रा मां बन गई। सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद यह मामला सामने आया। इसे लेकर पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके ही स्कूल के दसवीं कक्षा के एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। उनमें कथित रूप से कुछ माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पीड़िता की मां का निधन हो चुका है। पिता भी कामकाज में व्यस्त रहे। ऐसे में बालिका के गर्भवती होने का किसी को पता ही नहीं चला। प्रसव पीड़ा होने पर दो दिन पूर्व उसे क्षेत्र के ही एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी को रविवार देर रात को छह माह का प्री-मेच्योर बेटा हुआ। अस्पताल से इसकी सूचना पर सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेंद्रसिंह टीम के साथ पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
नाबालिग प्रसूता ने उससे एक कक्षा सीनियर छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार और पोक्सो एक्ट का केस दर्ज किया। पुलिस अब पीड़िता के मेडिकल मुआयने और नवजात के डीएनए जांच के लिए सैम्पल भेजने की कवायद में जुटी है। तहकीकात स्वयं थानाधिकारी कर रहे हैं।
Published on:
18 Feb 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
