
बांसवाड़ा. वागड़ अंचल के डूंगरपुर-बांसवाड़ा सहित उदयपुर , चित्तौडगढ़़ एवं प्रतापगढ़ जिलों में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि से लेकर दंगों से निपटने एवं भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को अब महाराणा प्रताप की बटालियन के रूप में मजबूत सहारा मिलेगा। महाराणा प्रताप बटालियनों की एक-एक कंपनी का मुख्यालय बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़ तथ भीलवाड़ा में और तीन कंपनियों का मुख्यालय प्रतापगढ़ में रहेगा। इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। इससे अपराधों और प्रतिकूल परिस्थितियों में अब जिले की पुलिस को अन्य जिले या क्षेत्र की बटालियन के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।
जगह की तलाश शुरू
पुलिस सूत्रों के अनुसार बांसवाड़ा में इस बटालियन की यूनिट का मुख्यालय बनाने के लिए पुलिस की ओर से कई स्थानों पर तलाश की गई है। इसमें ठीकरिया सहित अन्य इलाके हैं, जहां इस बटालियन के लिए नए भवन से लेकर अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। । सूत्रों के अनुसार इस कंपनी के लिए कंपनी ऑफिस से लेकर क्यू स्टोर, वर्दी स्टोर, स्नानघर, शौचालय सहित भवनों का निर्माण होगा। इसके लिए मुख्यालय स्तर से प्रस्ताव भी मांग लिए गए हैं, जिसकी तैयारियां में पुलिस महकमा लगा हुआ है।
डेढ सौ जवान होंगे कंपनी में
सूत्रों के अनुसार महाराणा प्रताप बटालियन की एक कंपनी में करीब डेढ़ सौ जवान होंगे। इसके अलावा प्रशासनिक कार्मिक एवं अधिकारी वर्ग अलग से होंगे। एमबीसी (मेवाड़ भील कोर) की दो प्लाटून का मुख्यालय पहले से ही बांसवाड़ा में है। अब तक किसी संकट की स्थिति में उदयपुर एवं खेरवाड़ा सहित अन्य जिलों से पुलिस बल एवं एमबीसी व आरएसी बुलानी पड़ती है। महाराणा प्रताप बटालियन का मुख्यालय यहां होने से पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत तो होगी और जरूरत मुताबिक पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में जिलें के कई क्षेत्रों में बड़े अपराध हुए हैं। जिसको देखते हुए यह प्रताप बटालियन एक मजबूत स्तंभ की तरह होगी।
मजबूती मिलेगी
महाराणा प्रताप बटालियन की एक कंपनी का मुख्यालय बांसवाड़ा रहेगा। इससे बांसवाड़ा पुलिस को काफी मजबूती मिलने वाली है।
कालूराम रावत, पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा
Published on:
13 Dec 2017 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
